ETV Bharat / state

हरियाणा की एथलीट लावण्या ने मैराथन में तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, दूसरी बार एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज - ATHLETE LAVANYA

भिवानी की बेटी और एथलीट लावण्या ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कर लिया है.

Athlete Lavanya
Athlete Lavanya (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 3, 2025, 2:50 PM IST

Updated : Feb 3, 2025, 4:04 PM IST

भिवानी: हरियाणा में मिनी क्यूबा व छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध भिवानी जिला के खिलाड़ी अब मुक्केबाजी ही नहीं, बल्कि अन्य गेम्स में भी जिले का नाम रोशन किया है. इसी कड़ी में भिवानी की एथलीट लावण्या ने एक बार फिर से सबसे तेज हाफ मैराथन में अपने भाई व खुद का ही हाईएस्ट रिकॉर्ड तोड़ दिया. दूसरी बार एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर खेल नगरी का नाम ऊंचा किया है.

लावण्या का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज : बता दें कि महज 11 साल की एथलीट बेटी लावण्या ने खेल के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. लावण्या ने एशिया की सबसे तेज हाफ मैराथन 21.1 किमी. की नॉन स्टॉप दूरी फुटबॉल ग्राउंड में 2 घंटे 3 मिनट में तय कर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है. वहीं, इससे पहले भई लावण्या व उसके भाई हार्दिक ने यही मैराथन 2 घंटे 4 मिनट 18 सेकंड में पूरी की थी. जिसके चलते इंडिया व एशिया बुक रिकॉर्ड में नाम दर्ज था. लेकिन अब लावण्या ने यही दूरी 2 घंटे 3 मिनट में पूरी की है.

Athlete Lavanya (Etv Bharat)

लावण्या के घर पर जश्न का माहौल: लावण्या के पिता राजेश तंवर ने बताया कि जिस निजी स्कूल में उनकी बेटी पढ़ती है, उस स्कूल के फुटबॉल ग्राउंड से इस मैराथन को लाइव यूट्यूब से शेयर किया था. एशिया बुक ने वेरीफाई करके एशिया बुक में फिर से नाम दर्ज किया है. इसके साथ ही मेडल व प्रशस्ति पत्र भी दिया है. जिससे उन्हें बेटी की उपलब्धि पर खुशी है. वे दोनों भाई-बहनों को खेल के ग्राउंड में अथक प्रयास करते हैं. लावण्या के घर पर जश्न का माहौल है, मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली की दरियादिली! घंटों तक फ्लैट के बाहर बैठे फैंस को अंदर बुलाकर दिया दिल छू लेने वाला तोहफा

ये भी पढ़ें: महज 9 साल की उम्र में टीचर बनेगी गुड़िया रानी, स्लम एरिया के बच्चों को पेंटिंग का जादू सिखाएगी आरुषि सिंगला

भिवानी: हरियाणा में मिनी क्यूबा व छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध भिवानी जिला के खिलाड़ी अब मुक्केबाजी ही नहीं, बल्कि अन्य गेम्स में भी जिले का नाम रोशन किया है. इसी कड़ी में भिवानी की एथलीट लावण्या ने एक बार फिर से सबसे तेज हाफ मैराथन में अपने भाई व खुद का ही हाईएस्ट रिकॉर्ड तोड़ दिया. दूसरी बार एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर खेल नगरी का नाम ऊंचा किया है.

लावण्या का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज : बता दें कि महज 11 साल की एथलीट बेटी लावण्या ने खेल के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. लावण्या ने एशिया की सबसे तेज हाफ मैराथन 21.1 किमी. की नॉन स्टॉप दूरी फुटबॉल ग्राउंड में 2 घंटे 3 मिनट में तय कर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है. वहीं, इससे पहले भई लावण्या व उसके भाई हार्दिक ने यही मैराथन 2 घंटे 4 मिनट 18 सेकंड में पूरी की थी. जिसके चलते इंडिया व एशिया बुक रिकॉर्ड में नाम दर्ज था. लेकिन अब लावण्या ने यही दूरी 2 घंटे 3 मिनट में पूरी की है.

Athlete Lavanya (Etv Bharat)

लावण्या के घर पर जश्न का माहौल: लावण्या के पिता राजेश तंवर ने बताया कि जिस निजी स्कूल में उनकी बेटी पढ़ती है, उस स्कूल के फुटबॉल ग्राउंड से इस मैराथन को लाइव यूट्यूब से शेयर किया था. एशिया बुक ने वेरीफाई करके एशिया बुक में फिर से नाम दर्ज किया है. इसके साथ ही मेडल व प्रशस्ति पत्र भी दिया है. जिससे उन्हें बेटी की उपलब्धि पर खुशी है. वे दोनों भाई-बहनों को खेल के ग्राउंड में अथक प्रयास करते हैं. लावण्या के घर पर जश्न का माहौल है, मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली की दरियादिली! घंटों तक फ्लैट के बाहर बैठे फैंस को अंदर बुलाकर दिया दिल छू लेने वाला तोहफा

ये भी पढ़ें: महज 9 साल की उम्र में टीचर बनेगी गुड़िया रानी, स्लम एरिया के बच्चों को पेंटिंग का जादू सिखाएगी आरुषि सिंगला

Last Updated : Feb 3, 2025, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.