बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हे भगवान! ऐसी दर्दनाक मौत आपने नहीं देखी होगी, घर में सो रही महिला पर गिरा सीलिंग फैन - Nalanda Woman dies after fan falls - NALANDA WOMAN DIES AFTER FAN FALLS

Death Due To Falling Fan In Nalanda: नालंदा में घर में सोने के दौरान सीलिंग फैन टूटकर गिरने से एक महिला की दबकर मौत हो गई. हालांकि इस हादसे में पास में सो रही 3 महीने की मासूम बाल-बाल बच गई. महिला की एक साल पहले ही शादी हुई थी.

Nalanda Woman dies after fan falls
नालंदा में पंखा गिरने से मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 16, 2024, 12:59 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा में पंखा गिरने से महिला की मौत हो गई. घटना जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के धुर गांव की है. जहां सो रही एक महिला के ऊपर सीलिंग फैन गिरकर गर्दन में लग गया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि गनीमत ये रही कि उसके साथ सो रही तीन माह की मासूम बाल-बाल बच गई. उसे जरा भी खरोच नहीं आया.

पंखा गिरने से महिला की मौत:मृतक महिला की पहचान आदर्श कुमार की 22 वर्षीय पत्नी सुधा देवी के रूप में हुई है. साल भर पहले ही उसकी शादी हुई थी. मृतका के ससुर मिथिलेश साव ने बताया कि उसका बेटा मटन लेकर घर आया था. इस कारण पूरा परिवार छत पर ही मटन बनाकर खा रहे थे. खाने के बाद सभी लोग नीचे आ गए लेकिन भीषण गर्मी के करण वह 3 माह की बेटी को लेकर छत पर ही आराम करने लगी. थोड़ी देर बाद ही जब छत पर आए तो देखा पंखा टूटकर गिरा हुआ था.

"छत पर सुधा अपनी बच्ची के साथ सो रही थी. काफी देर से बच्ची की रोने की आवाज सुनकर जब परिवार वाले कमरे में गए तो महिला के ऊपर पंखा गिरा देखा. उसको जल्दी-जल्दी अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया."- मिथिलेश साव, मृतक महिला के ससुर

छानबीन में जुटी पुलिस:वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद महिला के मायके वालों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मायके वालों ने हत्या की आशंका जाहिर की है.

क्या बोले थानाध्यक्ष?:घटना के संबंध में एकंगरसराय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया, 'मामले की छानबीन की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है और आवेदन के आधार पर जांच चल रही है.'

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details