भरतपुर. देर रात को भरतपुर-धौलपुर हाइवे पर गहनौली मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से यात्रियों से भरी स्लीपर बस टकरा गई. दुर्घटना में बस में सवार 37 यात्री घायल हो गए, जिनमें से दो यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मध्य रात्रि को जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने खुद अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना.
गहनौली मोड थाना सीएचओ उदय चंद मीणा ने बताया कि बीती रात करीब 1.05 बजे गांव जंगी नगला के पास एक स्लीपर बस रोड के साइड में खड़े ट्रक से टकरा गई. दुर्घटना में बस में सवार करीब 37 व्यक्ति घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस से आरबीएम जिला अस्पताल भरतपुर में भर्ती कराया गया. दो यात्रियों की हालत गंभीर है, जिन्हें सर्जिकल आइसीयू में रखा गया है. सभी घायलों का उपचार चल रहा है.
एसएचओ उदय चंद ने बताया कि स्लीपर बस मध्य प्रदेश के ग्वालियर से आ रही थी और जयपुर-अजमेर जा रही थी. दुर्घटना के वक्त बस के अधिकतर यात्री गहरी नींद में सोए हुए थे. दुर्घटना में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. संभवतः बस चालक को या तो ट्रक दिखा नहीं या फिर नींद की झपकी आ गई, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई. घायलों में अधिकतर यात्री मध्य प्रदेश के और कुछ यात्री राजस्थान के बताए जा रहे हैं. अधिकतर यात्रियों के कमर, रीढ़ की हड्डी और सिर में चोट आई हैं. चालक और परिचालक को गंभीर चोट आई हैं.