जोधपुर: मकर संक्रांति के मौके पर राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में उत्साह से पतंग उड़ाई जा रही है. जोधपुर में मकर संक्रांति की बजाय रक्षाबंधन पर थोड़ी बहुत पतंगबाजी होती है, लेकिन इस बार जोधपुर नगर निगम दक्षिण ने पहल करते हुए मकर संक्रांति पर भी शहर में पतंगबाजी को प्रोत्साहन देने के लिए इसका आयोजन किया. यह कार्यक्रम गांधी मैदान में आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल व महापौर वनिता सेठ ने पतंग उड़ाकर इसकी शुरूआत की. कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने सधे हुए हाथों से पलक झपकते ही पतंग को आसमान दिखा दिया. संभागीय आयुक्त सिंह ने महापौर वनिता सेठ की सहायता से पतंग उड़ाई. इस मौके पर नगर निगम के कर्मचारी व पार्षद मौजूद रहे. पूर्व महापौर घनश्याम ओझा ने भी इस आयोजन को सराहा.
पढ़ें: आज मकर संक्रांति पर अपनी राशि के अनुसार इन चीजों का करें दान, बनी रहेगी खुशहाली
महापौर सेठ ने बताया कि निगम के अधिकारी व कर्मचारी चाहते थे कि शहरवासियों के लिए कुछ किया जाए, इसलिए यह आयोजन किया गया है. संभागीय आयुक्त ने कहा कि यह दिन दान पुण्यों के लिए शुभ है. धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है कि आज के दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं. आज के दिन नगर निगम ने अच्छी पहल करते हुए आयोजन किया है. इसे आगे बढाना जाना चाहिए. संभागीय आयुक्त ने सभी संभाग वासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी.
नि:शुल्क पतंग और मांझा दिया: नगर निगम ने दोपहर दो बजे तक यह आयोजन रखा है. इस दौरान पतंगबाजी के शौकीनों के लिए नगर निगम की तरफ से पतंग, डोरऔर मांझा निशुल्क उपलब्ध करवाया गया. हालांकि मंगलवार को तेज सर्दी के चलते शुरूआत में कम ही संख्या में लोग पहुंचे, लेकिन बाद में धीरे धीरे लोगों की संख्या बढ़ती गई. लोगों ने इस आयोजन में पतंगबाजी का आनंद लिया.