सिरोही: जिले के आबूरोड शहर थाना क्षेत्र में परसादी लाल धर्मशाला के पास गली में कचरे के ढेर में दो - तीन महीने का मृत भ्रूण मिला. घटना की जानकारी मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को नगरपालिका कर्मचारियों की मदद से मौके से हटाया. शहर थानाधिकारी बंसीलाल साद ने बताया कि सुबह नगरपालिका के कर्मचारी धर्मशाला के पास लगे कचरे के ढेर को हटाने गए थे. उन्हें वहां मृत मानव भ्रूण मिला. उन्होंने घटना की जानकारी शहर पुलिस को दी.
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया. उन्हें वहां दो तीन महीने का मृत भ्रूण मिला. आसपास के लोगों से जानकारी ली गई, लेकिन किसी को पता नहीं चल पाया कि यह किसने फेंका था. बाद में इस भ्रूण को नगरपालिका सफाई कर्मचारियों की मदद से मौके से हटाया गया. इसे पोस्टमार्टम के बाद दफनाया जाएगा.
पढ़ें: 12 वर्षीय रेप पीड़िता को 26 सप्ताह के भ्रूण का गर्भपात कराने की हाईकोर्ट से अनुमति
मौके पर लगी भीड़: कचरे के ढेर में भ्रूण मिलने की खबर पर सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोग तरह तरह की बातें कर रहे थे. पुलिस ने भीड़ को दूर किया और मृत भ्रूण को कब्जे में लिया. थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस आसपास के अस्पतालों से जानकारी ले रही है कि कहीं ये भ्रूण किसी अस्पताल से तो नहीं फेंका गया.