ETV Bharat / state

CBN ने करोड़ों रुपए के मादक पदार्थों को किया नष्ट, डोडा चूरा से लेकर MD पाउडर और हेरोइन भी - CBN ACTION

CBN ने बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों को नष्ट किया है. इनकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए में है.

CBN की कार्रवाई
CBN की कार्रवाई (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 19, 2025, 7:18 AM IST

कोटा : सेंट्रल ब्यूरो का नारकोटिक्स (CBN) ने बड़ी मात्रा में कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए मादक पदार्थों को नष्ट किया है. यह पूरा माल करीब 23.77 टन का है, जिन्हें 54 मामलों में सीबीएन ने कार्रवाई करते हुए जब्त किया था. इस पूरे नष्ट किए गए आइटम में डोडा चूरा, एमडी ड्रग्स, हेरोइन, मनोरोग में काम आने वाली दवाइयां से लेकर अफीम के पौधे भी शामिल हैं. इसके अलावा 15 केस में जब्त की गई 87.935 किलोग्राम अफीम भी मध्य प्रदेश के नीमच में स्थित अफीम फैक्ट्री में जमा कराई गई हैं. नष्ट की गई मानक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए है.

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के डिप्टी कमिश्नर कोटा नरेश बुंदेल ने बताया कि इन सब जब्त किए गए माल को एडवांस तकनीक की मदद से नष्ट किया गया है। इन्हें चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया में स्थित सीमेंट प्लांट में ले जाया गया था. यहां पर ईंधन के रूप में सीमेंट फैक्ट्री में डाल दिया है, जहां से यह जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं. इसको नष्ट करने में पूरी प्रक्रिया और गाइडलाइन अपनाई गई है.

CBN ने करोड़ों रुपए के मादक पदार्थों को किया नष्ट
CBN ने करोड़ों रुपए के मादक पदार्थों को किया नष्ट (ETV Bharat Kota)

पढ़ें. NCB जोधपुर ने 29 करोड़ रुपए के मादक पदार्थ को किया नष्ट

इस मामले में 32 केस में पकड़ा गया 23.77 टन डोडा चूरा सर्वाधिक है. इसके अलावा दो मामलों में पकड़ा गया एमडी पाउडर है, जिसका वजन 728 ग्राम है. साथ ही साइकॉट्रॉपिक दवाई की 469609 टैबलेट व एसेंटिक अनहाइड्राइड 800 ग्राम को भी नष्ट किया गया है. साथ में एक केस में पकड़े गए 2045 अफीम के पौधों को भी नष्ट किया गया है. डिप्टी कमिश्नर नरेश बुंदेल ने यह भी बताया कि यह मादक पदार्थों को नष्ट करने का कार्य अवैध तस्करी और दुरुपयोग को रोकने के लिए किया गया है.

कोटा : सेंट्रल ब्यूरो का नारकोटिक्स (CBN) ने बड़ी मात्रा में कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए मादक पदार्थों को नष्ट किया है. यह पूरा माल करीब 23.77 टन का है, जिन्हें 54 मामलों में सीबीएन ने कार्रवाई करते हुए जब्त किया था. इस पूरे नष्ट किए गए आइटम में डोडा चूरा, एमडी ड्रग्स, हेरोइन, मनोरोग में काम आने वाली दवाइयां से लेकर अफीम के पौधे भी शामिल हैं. इसके अलावा 15 केस में जब्त की गई 87.935 किलोग्राम अफीम भी मध्य प्रदेश के नीमच में स्थित अफीम फैक्ट्री में जमा कराई गई हैं. नष्ट की गई मानक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए है.

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के डिप्टी कमिश्नर कोटा नरेश बुंदेल ने बताया कि इन सब जब्त किए गए माल को एडवांस तकनीक की मदद से नष्ट किया गया है। इन्हें चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया में स्थित सीमेंट प्लांट में ले जाया गया था. यहां पर ईंधन के रूप में सीमेंट फैक्ट्री में डाल दिया है, जहां से यह जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं. इसको नष्ट करने में पूरी प्रक्रिया और गाइडलाइन अपनाई गई है.

CBN ने करोड़ों रुपए के मादक पदार्थों को किया नष्ट
CBN ने करोड़ों रुपए के मादक पदार्थों को किया नष्ट (ETV Bharat Kota)

पढ़ें. NCB जोधपुर ने 29 करोड़ रुपए के मादक पदार्थ को किया नष्ट

इस मामले में 32 केस में पकड़ा गया 23.77 टन डोडा चूरा सर्वाधिक है. इसके अलावा दो मामलों में पकड़ा गया एमडी पाउडर है, जिसका वजन 728 ग्राम है. साथ ही साइकॉट्रॉपिक दवाई की 469609 टैबलेट व एसेंटिक अनहाइड्राइड 800 ग्राम को भी नष्ट किया गया है. साथ में एक केस में पकड़े गए 2045 अफीम के पौधों को भी नष्ट किया गया है. डिप्टी कमिश्नर नरेश बुंदेल ने यह भी बताया कि यह मादक पदार्थों को नष्ट करने का कार्य अवैध तस्करी और दुरुपयोग को रोकने के लिए किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.