ETV Bharat / state

RAJASTHAN BUDGET 2025: वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पेश किया बजट, 150 यूनिट बिजली फ्री, पीएम किसान सम्मान निधि बढ़ाई - RAJASTHAN BUDGET 2025

राजस्थान बजट
राजस्थान बजट (फोटो ईटीवी भारत gfx)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 19, 2025, 7:11 AM IST

Updated : Feb 19, 2025, 2:03 PM IST

डिप्टी सीएम दीया कुमारी विधानसभा में साल 2025-26 के लिए राजस्थान का बजट पेश कर रहीं हैं. राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार का यह दूसरा पूर्ण बजट है. इस बजट से प्रदेश के हर वर्ग को बड़ी उम्मीदें हैं. बजट से एक दिन पहले वित्त मंत्री ने मीडिया से बातचीत में इस बजट को लेकर दावा किया और प्रदेश के लिहाज से इसे ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि यह "सबके लिए, सब कुछ" देने वाला बजट होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य के विकास के लिए यह बजट मजबूत आधार साबित होगा. वित्त मंत्री ने कहा कि इस बार का बजट राज्य की डबल इंजन सरकार के दृष्टिकोण को दर्शाएगा.

LIVE FEED

12:48 PM, 19 Feb 2025 (IST)

एग्रो फॉरेस्ट पॉलिसी लाई जाएगी

पांच साल के लिए क्लाइमेट चेंज प्लान बनाने और क्लाइमेट चेंज के लिए एक्सीलेंस सेंटर बनाने की घोषणा. दस करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. एग्रो फॉरेस्ट पॉलिसी लाई जाएगी. बैलों से खेती करवाने पर 30 हजार रुपए हर साल मिलेंगे. गोबर गैस प्लांट लगाने के लिए मिलेगी सब्सिडी. 4700 से ज्यादा गांवों में वाटर हार्वेस्टिंग के काम होंगे. मनरेगा में चरागाह विकास नदी तट संरक्षण के लिए बजट का प्रावधान. 25 हजार महिलाओं को सोलर दीदी के रूप में किया जाएगा प्रशिक्षित. पीएचईडी के पंप स्टेशन को भी जोड़ा जाएगा सौर ऊर्जा से. राजस्थान व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी लाई जाएगी. ग्राम पंचायत में स्टील के बर्तन मुहैया करवाए जाएंगे. चयनित शहरी क्षेत्रों में 900 करोड़ के कोष से बनेगी क्लीन एंड ग्रीन सिटी.

12:37 PM, 19 Feb 2025 (IST)

गोपाल क्रेडिट कार्ड में 2,50,000 परिवारों को मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण

गोपाल क्रेडिट कार्ड में 2,50,000 परिवारों को मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण. पशुपालकों को मंगला पशु बीमा का दायरा बढ़ाया. पशुपालकों की संख्या होगी दोगुनी. गोशालाओं को सर्दी में गायों के किए अनुदान के स्थान पर मुहैया करवाया जाएगा.

12:29 PM, 19 Feb 2025 (IST)

पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाकर 9 हजार रुपए प्रतिवर्ष की गई

पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाकर 9 हजार रुपए परिवर्ष की गई. गेहूं के एमएसपी पर बोनस राशि 150 रुपए बढ़ाई. कृषि विकास योजना में अगले साल 1350 करोड़ रुपए के होंगे काम. फसलों को जानवरों से बचाने के लिए 75 हजार किसानों को 30 हजार किमी तारबंदी के लिए दिया जाएगा अनुदान. हर चयनित स्थानों पर खोले जाएंगे मिलेट्स उत्पाद आउटलेट्स खोले जाएंगे.

12:25 PM, 19 Feb 2025 (IST)

रामजल सेतु योजना में 9300 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से होंगे काम

कृषि बजट से पहले सदन में हंगामा. विपक्ष और सत्ता पक्ष में तकरार. रामजल सेतु योजना के लिए 9300 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से होंगे काम. जल प्रबंधन के लिए राजस्थान वाटरग्रिड कॉर्पोरेशन की घोषणा. 50 हजार फार्म पौंड दस हजार डिग्गी 50 हजार सौर संयंत्र सहित अन्य कार्यों पर 900 करोड़ का अनुदान इससे चार लाख से ज्यादा किसान होंगे लाभांवित. पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाकर 9 हजार रुपए परिवर्ष की गई. गेंहू के एमएसपी पर बोनस राशि 150 रुपए बढ़ाई. कृषि विकास योजना में अगले साल 1350 करोड़ रुपए के होंगे काम.

12:17 PM, 19 Feb 2025 (IST)

अग्निवीरों को फायर सर्विसेज में आरक्षण मिलेगा

विधायकों के कार्य कुशलता के लिए टैबलेट दिए जाएंगे. आठ नए जिलों में सभी विभागों के जिला स्तरीय निर्माण के लिए 1 हजार करोड़ का प्रावधान. अग्नि वीरों को फायर सर्विसेज में आरक्षण मिलेगा. पत्रकार कल्याण कोष की राशि एक लाख से बढ़ा कर 3 लाख की गई.

12:13 PM, 19 Feb 2025 (IST)

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विधायक जनसुनवाई केंद्र खोले जाएंगे

सभी प्राथमिक चिकित्सालय और माध्यमिक विद्यालयों में ब्रॉडबैंड सुविधाएं उपलब्ध होगी. प्रत्येक विधानसभा में विधायक जनसुनवाई केंद्र खोले जाएंगे. इनमें 10 - 10 लाख के फंड का प्रावधान होगा.

12:11 PM, 19 Feb 2025 (IST)

लोक विश्वास अधिनियम लाया जाएगा

3 हजार से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों में अटल ज्ञान केंद्र खोले जाने की घोषणा. लोक विश्वास अधिनियम लाया जाएगा. अधिकारियों और कर्मचारियों को पेपर लेस काम के लिए टेबलेट दिए जाएंगे. इसके लिए 250 करोड़ रुपए खर्च होंगे. विभागों को 450 वाहन मिलेंगे.

12:06 PM, 19 Feb 2025 (IST)

पुलिस में 3500 नए पद होंगे सृजित

साइबर क्राइम पर लगाम के लिए स्मार्ट पुलिसिंग का मंत्र. राजस्थान नागरिक सुरक्षा अधिनियम लाया जाएगा. पुलिस में 3500 नए पद होंगे सृजित. सरदार पटेल सेंटर फॉर साइबर कंट्रोल एंड वॉर रूम पर 350 करोड़ रुपए होंगे खर्च.

12:03 PM, 19 Feb 2025 (IST)

5000 उचित मूल्य की दुकानों पर खोले जाएंगे अन्नपूर्णा भंडार

लखपति दीदी का लक्ष्य 20 लाख किया. मुख्यमंत्री सुपोषण न्यूट्री किट योजना की घोषणा, 25 करोड़ रुपए होंगे खर्च. आंगनबाड़ी में सप्ताह में पांच दिन मिलेगा बच्चों को दूध, इस पर 200 करोड़ रुपए होंगे खर्च. खाद्य सुरक्षा से जोड़े जाएंगे दस लाख लोग. 5000 उचित मूल्य की दुकानों पर खोले जाएंगे अन्नपूर्णा भंडार.

11:59 AM, 19 Feb 2025 (IST)

10 जिलों में 50 बेड के वृद्धा आश्रम खोले जाएंगे

10 जिलों में 50 बेड के वृद्धा आश्रम खोले जाएंगे. दादूदयाल घुमंतू सशक्तिकरण योजना होगी लागू. गिग वर्कर फंड में 350 करोड़ रुपए का होगा प्रावधान. महिलाओं के उत्थान के लिए बालिका गृहों में सुविधा के लिए संभागीय मुख्यालयों पर 50 बेडेड सरस्वती केंद्र होंगे स्थापित. उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा में 35 हजार स्कूटी की जाएगी वितरित.

11:53 AM, 19 Feb 2025 (IST)

दिल्ली जयपुर, जयपुर आगरा और जयपुर कोटा हाईवे पर बनेंगे जीरो एक्सीडेंट जोन. सामाजिक सुरक्षा के तहत अल्प आय वर्ग के लोगों की पेंशन बढ़ी. 1250 रुपए मिलेगी सामाजिक सुरक्षा पेंशन. खाद्य प्रयोगशाला की घोषणा. हनुमानगढ़ में बनेगी प्रयोगशाला.

11:51 AM, 19 Feb 2025 (IST)

750 डॉक्टर और 1500 पैरामेडिकल स्टाफ के पद होंगे सृजित

जिला अस्पतालों में डायलिसिस के लिए 10 - 10 बेंढ़ की सुविधाएं होगी उपलब्ध. 750 डॉक्टर और 1500 पैरामेडिकल स्टाफ के पद होंगे सृजित. फिट इंडिया की तर्ज पर फिट राजस्थान का होगा आयोजन. गांवों को आयुषमान आदर्श गांव घोषित कर 11 लाख रुपए का देंगे पुरस्कार.

11:48 AM, 19 Feb 2025 (IST)

वृद्धजन को घर पर निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई जाएगी

वृद्धजन को घर पर निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई जाएगी. जिला अस्पताल में बनेंगे डायबटीज सेक्टर. माँ नेत्र बाउचर योजना की घोषणा, इसमें 75 करोड़ रुपए होंगे खर्च.

11:43 AM, 19 Feb 2025 (IST)

राजस्थान बेरोजगार नीति 2025 लाई जाएगी

राजस्थान बेरोजगार नीति 2025 लाई जाएगी. प्रदेश में 1. 25 लाख पदों पर भर्ती की घोषणा. विश्वकर्मा युवा उद्यम योजना की घोषणा. 150 करोड़ रुपए का किया जाएगा प्रावधान. 1500 नए स्टार्टअप बनाए जाएंगे. स्टार्टअप को नेट्वर्किंग का प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाने के लिए तीन शहरों में खोली जाएगी हेल्प डेस्क. भरतपुर में इनोवेशन हब की स्थापना की जाएगी. खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार और द्रोणाचार्य प्रशिक्षकों को भी मिलेगी जमीन. कॉलेजों में खुलेंगे नशा मुक्ति केंद्र नई किरण. जयपुर जोधपुर में बनेंगे युवा साथी केंद्र

11:42 AM, 19 Feb 2025 (IST)

ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट के लिए 100 करोड़ रुपए की घोषणा

ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट के लिए 100 करोड़ रुपए की घोषणा. वरिष्ठ जन अब ऐसी से तीर्थ यात्रा पर जाएंगे. मंदिरों में भोग की राशि को बढ़ाकर 3000 रुपए प्रतिमाह, पुजारी के मानदेय बढ़ाकर 7500 प्रति माह किया जाएगा. जयपुर में गोविंद देव जी कला महोत्सव आयोजन की घोषणा. जयपुर की स्थापना के 2027 में 300 साल होंगे पूरे. विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. गोविंददेवजी कला महोत्सव का होगा आयोजन.

11:28 AM, 19 Feb 2025 (IST)

राजस्थान ट्रेड प्रमोशन पॉलिसी लाई जाएगी

ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट के लिए 100 करोड़ रुपए की घोषणा, डांग, मेवात , मगरा, बृज क्षेत्र विकास योजना की राशि 50 करोड़ से बढ़ाकर 100-100 करोड़ की, नए नगरीय निकायों में बनेंगे 500 पिंक टॉयलेट , टीएसपी फंड को यएक हजार 700 करोड़ की घोषणा की, औद्योगिक विकास के लिए राजस्थान ट्रेड प्रमोशन पॉलिसी लाई जाएगी

11:22 AM, 19 Feb 2025 (IST)

मेट्रो के दूसरे फेज को मिलेगी गति

जयपुर मेट्रो के दूसरे फेज को मिलेगी गति, 12000 करोड़ की लागत से सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक विस्तार के काम हाथ में लेंगे, 1750 करोड़ की राशि एससी एसटी व टीएसपी एरिया में होगी खर्च, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रहने वालों के लिए थार सीमा क्षेत्र विकास के लिए भी बजट का प्रावधान

11:19 AM, 19 Feb 2025 (IST)

21 हजार किमी सड़क की मरम्मत के लिए 6 हजार करोड़ की घोषणा

21 हजार किमी सड़क मरम्मत के लिए 6 हजार करोड़ के काम होंगे

हर विधानसभा क्षेत्र में सड़क मरम्मत के लिए 15-15 करोड़ के प्रावधान की घोषणा

पांच हजार से अधिक आबादी के गांवों में बनेंगे अटल प्रगति पथ बनेंगे.

अगले साल 250 गांवों में बनेंगे पथ

15 शहरों में रिंग रोड भी प्रस्तावित, डीपीआर के लिए 50 करोड़ का प्रावधान

जयपुर में ट्रैफिक के लिए 250 करोड़ रुपए के काम होंगे

बीआरटीएस के लिए बनाए गए कॉरिडोर को हटाया जाएगा

11:13 AM, 19 Feb 2025 (IST)

जल जीवन मिशन के लिए 5830 करोड़ की घोषणा

मुख्यमंत्री नि:शुल्क योजना के तहत 150 यूनिट मिलेगी बिजली फ्री, पीएम सूर्य घर योजना से जोड़कर मिलेगा लाभ,शहरी क्षेत्र में मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन के लिए 5830 करोड़ की घोषणा, सड़क और पुलों के निर्माण और मरम्मत के लिए पांच हजार करोड़ के प्रावधान की घोषणा

11:11 AM, 19 Feb 2025 (IST)

दीया कुमारी पेश कर रहीं हैं बजट

प्रदेश वासियों गर्मी में पानी की किल्लत से निजात के लिए, 1 हजार ट्यूबेल और 1500 हैंडपंप की घोषणा, संविदा कर्मचारियों के एक हजार 50 पदों की घोषणा, आगामी वर्ष में 50 हजार कृषि , 5 लाख घरेलू कनेक्शन की घोषणा

11:08 AM, 19 Feb 2025 (IST)

वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट भाषण शुरू

विधानसभा की कार्यवाही हुई शुरू, वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट भाषण शुरू किया, जनघोषणा पत्र की 58 फीसदी और बजट घोषणा की 73 फीसदी वादों की क्रियान्विति सुनिश्चित की है,.

दीया कुमारी पढ़ रही हैं बजट, दो लाख घरों में पानी के कनेक्शन और 425 करोड़ रुपए से अधिक के काम होंगे, मुख्यमंत्री जल जीवन शहरी योजना की घोषणा, 183 नगरीय निकायों में 5, 123 करोड़ रुपए के काम हाथ में किए. मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन शहरी योजना होगी शुरू

10:58 AM, 19 Feb 2025 (IST)

आदिवासियों के हितों की अनदेखी का आरोप

भारत आदिवासी पार्टी के विधायकों ने सरकार पर लगाया आदिवासियों के हितों की अनदेखी का आरोप,पार्टी के विधायक पहुंचे हाथ में तख्तियां लेकर विधानसभा, विधायकों का आरोप, पिछले बजट में की गई 1500 करोड़ की लोक लुभावन घोषणाएं, लेकिन नहीं उतरी धरातल पर. बजट लैप्स होने का भी लगाया आरोप

विधायक पहुंचे हाथ में तख्तियां लेकर विधानसभा (undefined)

10:52 AM, 19 Feb 2025 (IST)

संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल का बयान

संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा है कि विपक्ष को सर्दलीय बैठक में इस बात का आश्वासन दिया गया है कि उनकी मांगों को लेकर बजट के अगले दिन विधानसभा अध्यक्ष व्यवस्था देंगे, फिर भी विपक्ष हंगामा करता है, तो सरकार जवाब देगी

10:48 AM, 19 Feb 2025 (IST)

कांग्रेस विधायक दल की बैठक

विधानसभा में ना पक्ष लॉबी में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में बैठक, सदन में जनता से जुड़े मुद्दे उठाने को लेकर बैठक में हो रही है चर्चा, डोटासरा बोले, सरकार में चल रही है नूरा कुश्ती, इनमें सामंजस्य नहीं, जनता के लिए क्या घोषणाएं करेंगे , कहा- प्रतिपक्ष चाहता है सदन चले और जनता बजट सुने, लेकिन फोन टैपिंग पर जवाब आने तक हमारा गतिरोध.

10:45 AM, 19 Feb 2025 (IST)

राजस्थान विधानसभा बजट सत्र

सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे विधानसभा

दीया कुमारी पहुंचीं विधानसभा (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

10:36 AM, 19 Feb 2025 (IST)

वित्त मंत्री पहुंचीं विधानसभा

उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी विधानसभा पहुंची

कड़ी सुरक्षा के बीच राजस्थान विधानसभा पहुंची बजट की कॉपियां

वित्त मंत्री दीया कुमारी आज पेश करेंगी बजट

बजट ब्रीफकेस में लेकर विधानसभा पहुंची वित्त मंत्री दीया कुमारी

विधानसभा पहुंची वित्त मंत्री दीया कुमारी (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

10:23 AM, 19 Feb 2025 (IST)

जनाकांक्षाओं को पूरा करने वाला होगा बजट

गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि पिछली बजट की पूरे राजस्थान में सराहना हो रही है. पहले घोषणाएं धरातल पर नहीं उतरती थी, आज जो बजट पर होने जा रहा है वह भी शानदार और जानदार बजट होगा, जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाला ही बजट होगा, बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा जाएगा, बजट पेश होगा तो सबको बहुत कुछ देखने को मिलेगा

वित्त मंत्री दीया कुमारी आज पेश करेंगी बजट
वित्त मंत्री दीया कुमारी आज पेश करेंगी बजट (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

10:10 AM, 19 Feb 2025 (IST)

कांग्रेस विधायक दल की बैठक

विधानसभा में बजट सत्र के बीच आज बजट का दिन दीया कुमारी पेश करेंगी प्रदेश का बजट, विपक्ष ने एक बार फिर दिए संकेत, सदन में फोन टैपिंग का मुद्दा उठाने के हक में कांग्रेस, कांग्रेस विधायक दल के सचेतक रफीक खान ने मीडिया को दिए संकेत, बजट पढ़ने से पहले विपक्ष करेगा फोन टैपिंग के मामले में व्यवस्था की मांग, सदन में रणनीति को लेकर ना पक्ष की लॉबी में कांग्रेस विधायक दल की बैठक

9:34 AM, 19 Feb 2025 (IST)

पेश होगा राजस्थान का बजट

बजट की प्रतियां पहुंची विधानसभा, वित्त विभाग के अधिकारी व कर्मचारी लेकर पहुंचे विधानसभा,वित्त मंत्री दीया कुमारी पेश करेंगी बजट

बजट की प्रतियां पहुंची विधानसभा (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

9:12 AM, 19 Feb 2025 (IST)

वित्त मंत्री दीया कुमारी पेश करेंगी बजट

महिला और सामाजिक कल्याण पर जोर, महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर नई योजनाएं संभव, स्वयं सहायता समूहों (SHG) को प्रोत्साहन, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नए छात्रवृत्ति कार्यक्रम की घोषणा संभव

8:31 AM, 19 Feb 2025 (IST)

पर्यटन क्षेत्र को इंतजार

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पब्लिक प्लेस में फ्री वाईफाई संभव, त्रिवेणी संगम पर्यटन सर्किट की स्थापना की घोषणा संभव, पुष्कर के घाटों और मंदिरों का अपग्रेडेशन पुनर्निर्माण करने के लिए घोषणा , काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर देवनारायण कॉरिडोर के निर्माण में तेजी की कार्य योजना संभव, देशनोक के करणी माता, जैसलमेर के तनोट राय मंदिर का विकास करने की घोषणा संभव ,बजट में लोक संगीत को संरक्षण देने के लिए बड़ी घोषणा संभव

8:29 AM, 19 Feb 2025 (IST)

लोगों को सरकार से बड़ी उम्मीदें

नई सड़कों, ब्रिज और हाईवे परियोजनाओं के लिए बड़े पैमाने पर निवेश , एक्सप्रेस हाई-वे के ऐलान संभव, रोजगार सृजन के लिए MSME को बढ़ावा देने की स्कीम संभव,प्रदेश में स्टार्टअप को मजबूत करने के लिए प्रोत्साहन पैकेज संभव

8:03 AM, 19 Feb 2025 (IST)

बजट में कई मास्टरस्ट्रोक की घोषणाएं संभव

स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान, सरकारी अस्पतालों में बेहतर मेडिकल सुविधाओं के लिए अतिरिक्त बजट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों और दवाओं की उपलब्धता तय करने के लिए नए हेल्थ केयर प्लान, मातृ शिशु स्वास्थ्य के लिए नई घोषणा

8:01 AM, 19 Feb 2025 (IST)

आज पेश होगा राजस्थान का बजट

शिक्षा और युवाओं के लिए योजनाएं, प्रदेश के सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नए स्मार्ट क्लासरूम की घोषणा संभव, स्कॉलरशिप और कौशल विकास कार्यक्रमों के लिए अतिरिक्त बजट आवंटन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए नए कोचिंग हब बनाने की योजना

7:31 AM, 19 Feb 2025 (IST)

भाजपा विधायक दल की बैठक

बजट से पूर्व बोले सीएम भजन लाल, कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में राजस्थान विकास की ऊंचाइयां छू रहा, हमारी सरकार आने वाले बजट में विकास की इसी कड़ी को आगे बढ़ाएगी

7:14 AM, 19 Feb 2025 (IST)

बजट से उम्मीदें

किसानों के लिए नई कृषि योजनाएं और अनुदान की घोषणा संभव, सिंचाई सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए नहरों और जल संरक्षण परियोजनाओं को बढ़ावा दिया जा सकता है, प्राकृतिक आपदाओं से राहत के लिए फसल बीमा योजना में सुधार हो सकता है

7:13 AM, 19 Feb 2025 (IST)

इन सेक्टरों पर हो सकता है ध्यान

बजट कई मायनों में खास होने की उम्मीद है , किसान , महिला , युवा , शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने की रूपरेखा को प्राथमिकता मिल सकती है.

7:09 AM, 19 Feb 2025 (IST)

राजस्थान बजट

दीया कुमारी आज पेश करेंगी बजट, 11 बजे विधानसभा में पेश होगा बजट, डिप्टी सीएम दीया कुमारी पेश करेंगी बजट, बजट में नए कर प्रस्ताव, सब्सिडी योजनाएं और वित्तीय नीतियों को लेकर भी घोषणाएं हो सकती हैं

डिप्टी सीएम दीया कुमारी विधानसभा में साल 2025-26 के लिए राजस्थान का बजट पेश कर रहीं हैं. राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार का यह दूसरा पूर्ण बजट है. इस बजट से प्रदेश के हर वर्ग को बड़ी उम्मीदें हैं. बजट से एक दिन पहले वित्त मंत्री ने मीडिया से बातचीत में इस बजट को लेकर दावा किया और प्रदेश के लिहाज से इसे ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि यह "सबके लिए, सब कुछ" देने वाला बजट होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य के विकास के लिए यह बजट मजबूत आधार साबित होगा. वित्त मंत्री ने कहा कि इस बार का बजट राज्य की डबल इंजन सरकार के दृष्टिकोण को दर्शाएगा.

LIVE FEED

12:48 PM, 19 Feb 2025 (IST)

एग्रो फॉरेस्ट पॉलिसी लाई जाएगी

पांच साल के लिए क्लाइमेट चेंज प्लान बनाने और क्लाइमेट चेंज के लिए एक्सीलेंस सेंटर बनाने की घोषणा. दस करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. एग्रो फॉरेस्ट पॉलिसी लाई जाएगी. बैलों से खेती करवाने पर 30 हजार रुपए हर साल मिलेंगे. गोबर गैस प्लांट लगाने के लिए मिलेगी सब्सिडी. 4700 से ज्यादा गांवों में वाटर हार्वेस्टिंग के काम होंगे. मनरेगा में चरागाह विकास नदी तट संरक्षण के लिए बजट का प्रावधान. 25 हजार महिलाओं को सोलर दीदी के रूप में किया जाएगा प्रशिक्षित. पीएचईडी के पंप स्टेशन को भी जोड़ा जाएगा सौर ऊर्जा से. राजस्थान व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी लाई जाएगी. ग्राम पंचायत में स्टील के बर्तन मुहैया करवाए जाएंगे. चयनित शहरी क्षेत्रों में 900 करोड़ के कोष से बनेगी क्लीन एंड ग्रीन सिटी.

12:37 PM, 19 Feb 2025 (IST)

गोपाल क्रेडिट कार्ड में 2,50,000 परिवारों को मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण

गोपाल क्रेडिट कार्ड में 2,50,000 परिवारों को मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण. पशुपालकों को मंगला पशु बीमा का दायरा बढ़ाया. पशुपालकों की संख्या होगी दोगुनी. गोशालाओं को सर्दी में गायों के किए अनुदान के स्थान पर मुहैया करवाया जाएगा.

12:29 PM, 19 Feb 2025 (IST)

पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाकर 9 हजार रुपए प्रतिवर्ष की गई

पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाकर 9 हजार रुपए परिवर्ष की गई. गेहूं के एमएसपी पर बोनस राशि 150 रुपए बढ़ाई. कृषि विकास योजना में अगले साल 1350 करोड़ रुपए के होंगे काम. फसलों को जानवरों से बचाने के लिए 75 हजार किसानों को 30 हजार किमी तारबंदी के लिए दिया जाएगा अनुदान. हर चयनित स्थानों पर खोले जाएंगे मिलेट्स उत्पाद आउटलेट्स खोले जाएंगे.

12:25 PM, 19 Feb 2025 (IST)

रामजल सेतु योजना में 9300 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से होंगे काम

कृषि बजट से पहले सदन में हंगामा. विपक्ष और सत्ता पक्ष में तकरार. रामजल सेतु योजना के लिए 9300 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से होंगे काम. जल प्रबंधन के लिए राजस्थान वाटरग्रिड कॉर्पोरेशन की घोषणा. 50 हजार फार्म पौंड दस हजार डिग्गी 50 हजार सौर संयंत्र सहित अन्य कार्यों पर 900 करोड़ का अनुदान इससे चार लाख से ज्यादा किसान होंगे लाभांवित. पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाकर 9 हजार रुपए परिवर्ष की गई. गेंहू के एमएसपी पर बोनस राशि 150 रुपए बढ़ाई. कृषि विकास योजना में अगले साल 1350 करोड़ रुपए के होंगे काम.

12:17 PM, 19 Feb 2025 (IST)

अग्निवीरों को फायर सर्विसेज में आरक्षण मिलेगा

विधायकों के कार्य कुशलता के लिए टैबलेट दिए जाएंगे. आठ नए जिलों में सभी विभागों के जिला स्तरीय निर्माण के लिए 1 हजार करोड़ का प्रावधान. अग्नि वीरों को फायर सर्विसेज में आरक्षण मिलेगा. पत्रकार कल्याण कोष की राशि एक लाख से बढ़ा कर 3 लाख की गई.

12:13 PM, 19 Feb 2025 (IST)

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विधायक जनसुनवाई केंद्र खोले जाएंगे

सभी प्राथमिक चिकित्सालय और माध्यमिक विद्यालयों में ब्रॉडबैंड सुविधाएं उपलब्ध होगी. प्रत्येक विधानसभा में विधायक जनसुनवाई केंद्र खोले जाएंगे. इनमें 10 - 10 लाख के फंड का प्रावधान होगा.

12:11 PM, 19 Feb 2025 (IST)

लोक विश्वास अधिनियम लाया जाएगा

3 हजार से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों में अटल ज्ञान केंद्र खोले जाने की घोषणा. लोक विश्वास अधिनियम लाया जाएगा. अधिकारियों और कर्मचारियों को पेपर लेस काम के लिए टेबलेट दिए जाएंगे. इसके लिए 250 करोड़ रुपए खर्च होंगे. विभागों को 450 वाहन मिलेंगे.

12:06 PM, 19 Feb 2025 (IST)

पुलिस में 3500 नए पद होंगे सृजित

साइबर क्राइम पर लगाम के लिए स्मार्ट पुलिसिंग का मंत्र. राजस्थान नागरिक सुरक्षा अधिनियम लाया जाएगा. पुलिस में 3500 नए पद होंगे सृजित. सरदार पटेल सेंटर फॉर साइबर कंट्रोल एंड वॉर रूम पर 350 करोड़ रुपए होंगे खर्च.

12:03 PM, 19 Feb 2025 (IST)

5000 उचित मूल्य की दुकानों पर खोले जाएंगे अन्नपूर्णा भंडार

लखपति दीदी का लक्ष्य 20 लाख किया. मुख्यमंत्री सुपोषण न्यूट्री किट योजना की घोषणा, 25 करोड़ रुपए होंगे खर्च. आंगनबाड़ी में सप्ताह में पांच दिन मिलेगा बच्चों को दूध, इस पर 200 करोड़ रुपए होंगे खर्च. खाद्य सुरक्षा से जोड़े जाएंगे दस लाख लोग. 5000 उचित मूल्य की दुकानों पर खोले जाएंगे अन्नपूर्णा भंडार.

11:59 AM, 19 Feb 2025 (IST)

10 जिलों में 50 बेड के वृद्धा आश्रम खोले जाएंगे

10 जिलों में 50 बेड के वृद्धा आश्रम खोले जाएंगे. दादूदयाल घुमंतू सशक्तिकरण योजना होगी लागू. गिग वर्कर फंड में 350 करोड़ रुपए का होगा प्रावधान. महिलाओं के उत्थान के लिए बालिका गृहों में सुविधा के लिए संभागीय मुख्यालयों पर 50 बेडेड सरस्वती केंद्र होंगे स्थापित. उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा में 35 हजार स्कूटी की जाएगी वितरित.

11:53 AM, 19 Feb 2025 (IST)

दिल्ली जयपुर, जयपुर आगरा और जयपुर कोटा हाईवे पर बनेंगे जीरो एक्सीडेंट जोन. सामाजिक सुरक्षा के तहत अल्प आय वर्ग के लोगों की पेंशन बढ़ी. 1250 रुपए मिलेगी सामाजिक सुरक्षा पेंशन. खाद्य प्रयोगशाला की घोषणा. हनुमानगढ़ में बनेगी प्रयोगशाला.

11:51 AM, 19 Feb 2025 (IST)

750 डॉक्टर और 1500 पैरामेडिकल स्टाफ के पद होंगे सृजित

जिला अस्पतालों में डायलिसिस के लिए 10 - 10 बेंढ़ की सुविधाएं होगी उपलब्ध. 750 डॉक्टर और 1500 पैरामेडिकल स्टाफ के पद होंगे सृजित. फिट इंडिया की तर्ज पर फिट राजस्थान का होगा आयोजन. गांवों को आयुषमान आदर्श गांव घोषित कर 11 लाख रुपए का देंगे पुरस्कार.

11:48 AM, 19 Feb 2025 (IST)

वृद्धजन को घर पर निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई जाएगी

वृद्धजन को घर पर निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई जाएगी. जिला अस्पताल में बनेंगे डायबटीज सेक्टर. माँ नेत्र बाउचर योजना की घोषणा, इसमें 75 करोड़ रुपए होंगे खर्च.

11:43 AM, 19 Feb 2025 (IST)

राजस्थान बेरोजगार नीति 2025 लाई जाएगी

राजस्थान बेरोजगार नीति 2025 लाई जाएगी. प्रदेश में 1. 25 लाख पदों पर भर्ती की घोषणा. विश्वकर्मा युवा उद्यम योजना की घोषणा. 150 करोड़ रुपए का किया जाएगा प्रावधान. 1500 नए स्टार्टअप बनाए जाएंगे. स्टार्टअप को नेट्वर्किंग का प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाने के लिए तीन शहरों में खोली जाएगी हेल्प डेस्क. भरतपुर में इनोवेशन हब की स्थापना की जाएगी. खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार और द्रोणाचार्य प्रशिक्षकों को भी मिलेगी जमीन. कॉलेजों में खुलेंगे नशा मुक्ति केंद्र नई किरण. जयपुर जोधपुर में बनेंगे युवा साथी केंद्र

11:42 AM, 19 Feb 2025 (IST)

ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट के लिए 100 करोड़ रुपए की घोषणा

ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट के लिए 100 करोड़ रुपए की घोषणा. वरिष्ठ जन अब ऐसी से तीर्थ यात्रा पर जाएंगे. मंदिरों में भोग की राशि को बढ़ाकर 3000 रुपए प्रतिमाह, पुजारी के मानदेय बढ़ाकर 7500 प्रति माह किया जाएगा. जयपुर में गोविंद देव जी कला महोत्सव आयोजन की घोषणा. जयपुर की स्थापना के 2027 में 300 साल होंगे पूरे. विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. गोविंददेवजी कला महोत्सव का होगा आयोजन.

11:28 AM, 19 Feb 2025 (IST)

राजस्थान ट्रेड प्रमोशन पॉलिसी लाई जाएगी

ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट के लिए 100 करोड़ रुपए की घोषणा, डांग, मेवात , मगरा, बृज क्षेत्र विकास योजना की राशि 50 करोड़ से बढ़ाकर 100-100 करोड़ की, नए नगरीय निकायों में बनेंगे 500 पिंक टॉयलेट , टीएसपी फंड को यएक हजार 700 करोड़ की घोषणा की, औद्योगिक विकास के लिए राजस्थान ट्रेड प्रमोशन पॉलिसी लाई जाएगी

11:22 AM, 19 Feb 2025 (IST)

मेट्रो के दूसरे फेज को मिलेगी गति

जयपुर मेट्रो के दूसरे फेज को मिलेगी गति, 12000 करोड़ की लागत से सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक विस्तार के काम हाथ में लेंगे, 1750 करोड़ की राशि एससी एसटी व टीएसपी एरिया में होगी खर्च, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रहने वालों के लिए थार सीमा क्षेत्र विकास के लिए भी बजट का प्रावधान

11:19 AM, 19 Feb 2025 (IST)

21 हजार किमी सड़क की मरम्मत के लिए 6 हजार करोड़ की घोषणा

21 हजार किमी सड़क मरम्मत के लिए 6 हजार करोड़ के काम होंगे

हर विधानसभा क्षेत्र में सड़क मरम्मत के लिए 15-15 करोड़ के प्रावधान की घोषणा

पांच हजार से अधिक आबादी के गांवों में बनेंगे अटल प्रगति पथ बनेंगे.

अगले साल 250 गांवों में बनेंगे पथ

15 शहरों में रिंग रोड भी प्रस्तावित, डीपीआर के लिए 50 करोड़ का प्रावधान

जयपुर में ट्रैफिक के लिए 250 करोड़ रुपए के काम होंगे

बीआरटीएस के लिए बनाए गए कॉरिडोर को हटाया जाएगा

11:13 AM, 19 Feb 2025 (IST)

जल जीवन मिशन के लिए 5830 करोड़ की घोषणा

मुख्यमंत्री नि:शुल्क योजना के तहत 150 यूनिट मिलेगी बिजली फ्री, पीएम सूर्य घर योजना से जोड़कर मिलेगा लाभ,शहरी क्षेत्र में मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन के लिए 5830 करोड़ की घोषणा, सड़क और पुलों के निर्माण और मरम्मत के लिए पांच हजार करोड़ के प्रावधान की घोषणा

11:11 AM, 19 Feb 2025 (IST)

दीया कुमारी पेश कर रहीं हैं बजट

प्रदेश वासियों गर्मी में पानी की किल्लत से निजात के लिए, 1 हजार ट्यूबेल और 1500 हैंडपंप की घोषणा, संविदा कर्मचारियों के एक हजार 50 पदों की घोषणा, आगामी वर्ष में 50 हजार कृषि , 5 लाख घरेलू कनेक्शन की घोषणा

11:08 AM, 19 Feb 2025 (IST)

वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट भाषण शुरू

विधानसभा की कार्यवाही हुई शुरू, वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट भाषण शुरू किया, जनघोषणा पत्र की 58 फीसदी और बजट घोषणा की 73 फीसदी वादों की क्रियान्विति सुनिश्चित की है,.

दीया कुमारी पढ़ रही हैं बजट, दो लाख घरों में पानी के कनेक्शन और 425 करोड़ रुपए से अधिक के काम होंगे, मुख्यमंत्री जल जीवन शहरी योजना की घोषणा, 183 नगरीय निकायों में 5, 123 करोड़ रुपए के काम हाथ में किए. मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन शहरी योजना होगी शुरू

10:58 AM, 19 Feb 2025 (IST)

आदिवासियों के हितों की अनदेखी का आरोप

भारत आदिवासी पार्टी के विधायकों ने सरकार पर लगाया आदिवासियों के हितों की अनदेखी का आरोप,पार्टी के विधायक पहुंचे हाथ में तख्तियां लेकर विधानसभा, विधायकों का आरोप, पिछले बजट में की गई 1500 करोड़ की लोक लुभावन घोषणाएं, लेकिन नहीं उतरी धरातल पर. बजट लैप्स होने का भी लगाया आरोप

विधायक पहुंचे हाथ में तख्तियां लेकर विधानसभा (undefined)

10:52 AM, 19 Feb 2025 (IST)

संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल का बयान

संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा है कि विपक्ष को सर्दलीय बैठक में इस बात का आश्वासन दिया गया है कि उनकी मांगों को लेकर बजट के अगले दिन विधानसभा अध्यक्ष व्यवस्था देंगे, फिर भी विपक्ष हंगामा करता है, तो सरकार जवाब देगी

10:48 AM, 19 Feb 2025 (IST)

कांग्रेस विधायक दल की बैठक

विधानसभा में ना पक्ष लॉबी में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में बैठक, सदन में जनता से जुड़े मुद्दे उठाने को लेकर बैठक में हो रही है चर्चा, डोटासरा बोले, सरकार में चल रही है नूरा कुश्ती, इनमें सामंजस्य नहीं, जनता के लिए क्या घोषणाएं करेंगे , कहा- प्रतिपक्ष चाहता है सदन चले और जनता बजट सुने, लेकिन फोन टैपिंग पर जवाब आने तक हमारा गतिरोध.

10:45 AM, 19 Feb 2025 (IST)

राजस्थान विधानसभा बजट सत्र

सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे विधानसभा

दीया कुमारी पहुंचीं विधानसभा (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

10:36 AM, 19 Feb 2025 (IST)

वित्त मंत्री पहुंचीं विधानसभा

उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी विधानसभा पहुंची

कड़ी सुरक्षा के बीच राजस्थान विधानसभा पहुंची बजट की कॉपियां

वित्त मंत्री दीया कुमारी आज पेश करेंगी बजट

बजट ब्रीफकेस में लेकर विधानसभा पहुंची वित्त मंत्री दीया कुमारी

विधानसभा पहुंची वित्त मंत्री दीया कुमारी (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

10:23 AM, 19 Feb 2025 (IST)

जनाकांक्षाओं को पूरा करने वाला होगा बजट

गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि पिछली बजट की पूरे राजस्थान में सराहना हो रही है. पहले घोषणाएं धरातल पर नहीं उतरती थी, आज जो बजट पर होने जा रहा है वह भी शानदार और जानदार बजट होगा, जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाला ही बजट होगा, बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा जाएगा, बजट पेश होगा तो सबको बहुत कुछ देखने को मिलेगा

वित्त मंत्री दीया कुमारी आज पेश करेंगी बजट
वित्त मंत्री दीया कुमारी आज पेश करेंगी बजट (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

10:10 AM, 19 Feb 2025 (IST)

कांग्रेस विधायक दल की बैठक

विधानसभा में बजट सत्र के बीच आज बजट का दिन दीया कुमारी पेश करेंगी प्रदेश का बजट, विपक्ष ने एक बार फिर दिए संकेत, सदन में फोन टैपिंग का मुद्दा उठाने के हक में कांग्रेस, कांग्रेस विधायक दल के सचेतक रफीक खान ने मीडिया को दिए संकेत, बजट पढ़ने से पहले विपक्ष करेगा फोन टैपिंग के मामले में व्यवस्था की मांग, सदन में रणनीति को लेकर ना पक्ष की लॉबी में कांग्रेस विधायक दल की बैठक

9:34 AM, 19 Feb 2025 (IST)

पेश होगा राजस्थान का बजट

बजट की प्रतियां पहुंची विधानसभा, वित्त विभाग के अधिकारी व कर्मचारी लेकर पहुंचे विधानसभा,वित्त मंत्री दीया कुमारी पेश करेंगी बजट

बजट की प्रतियां पहुंची विधानसभा (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

9:12 AM, 19 Feb 2025 (IST)

वित्त मंत्री दीया कुमारी पेश करेंगी बजट

महिला और सामाजिक कल्याण पर जोर, महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर नई योजनाएं संभव, स्वयं सहायता समूहों (SHG) को प्रोत्साहन, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नए छात्रवृत्ति कार्यक्रम की घोषणा संभव

8:31 AM, 19 Feb 2025 (IST)

पर्यटन क्षेत्र को इंतजार

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पब्लिक प्लेस में फ्री वाईफाई संभव, त्रिवेणी संगम पर्यटन सर्किट की स्थापना की घोषणा संभव, पुष्कर के घाटों और मंदिरों का अपग्रेडेशन पुनर्निर्माण करने के लिए घोषणा , काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर देवनारायण कॉरिडोर के निर्माण में तेजी की कार्य योजना संभव, देशनोक के करणी माता, जैसलमेर के तनोट राय मंदिर का विकास करने की घोषणा संभव ,बजट में लोक संगीत को संरक्षण देने के लिए बड़ी घोषणा संभव

8:29 AM, 19 Feb 2025 (IST)

लोगों को सरकार से बड़ी उम्मीदें

नई सड़कों, ब्रिज और हाईवे परियोजनाओं के लिए बड़े पैमाने पर निवेश , एक्सप्रेस हाई-वे के ऐलान संभव, रोजगार सृजन के लिए MSME को बढ़ावा देने की स्कीम संभव,प्रदेश में स्टार्टअप को मजबूत करने के लिए प्रोत्साहन पैकेज संभव

8:03 AM, 19 Feb 2025 (IST)

बजट में कई मास्टरस्ट्रोक की घोषणाएं संभव

स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान, सरकारी अस्पतालों में बेहतर मेडिकल सुविधाओं के लिए अतिरिक्त बजट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों और दवाओं की उपलब्धता तय करने के लिए नए हेल्थ केयर प्लान, मातृ शिशु स्वास्थ्य के लिए नई घोषणा

8:01 AM, 19 Feb 2025 (IST)

आज पेश होगा राजस्थान का बजट

शिक्षा और युवाओं के लिए योजनाएं, प्रदेश के सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नए स्मार्ट क्लासरूम की घोषणा संभव, स्कॉलरशिप और कौशल विकास कार्यक्रमों के लिए अतिरिक्त बजट आवंटन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए नए कोचिंग हब बनाने की योजना

7:31 AM, 19 Feb 2025 (IST)

भाजपा विधायक दल की बैठक

बजट से पूर्व बोले सीएम भजन लाल, कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में राजस्थान विकास की ऊंचाइयां छू रहा, हमारी सरकार आने वाले बजट में विकास की इसी कड़ी को आगे बढ़ाएगी

7:14 AM, 19 Feb 2025 (IST)

बजट से उम्मीदें

किसानों के लिए नई कृषि योजनाएं और अनुदान की घोषणा संभव, सिंचाई सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए नहरों और जल संरक्षण परियोजनाओं को बढ़ावा दिया जा सकता है, प्राकृतिक आपदाओं से राहत के लिए फसल बीमा योजना में सुधार हो सकता है

7:13 AM, 19 Feb 2025 (IST)

इन सेक्टरों पर हो सकता है ध्यान

बजट कई मायनों में खास होने की उम्मीद है , किसान , महिला , युवा , शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने की रूपरेखा को प्राथमिकता मिल सकती है.

7:09 AM, 19 Feb 2025 (IST)

राजस्थान बजट

दीया कुमारी आज पेश करेंगी बजट, 11 बजे विधानसभा में पेश होगा बजट, डिप्टी सीएम दीया कुमारी पेश करेंगी बजट, बजट में नए कर प्रस्ताव, सब्सिडी योजनाएं और वित्तीय नीतियों को लेकर भी घोषणाएं हो सकती हैं

Last Updated : Feb 19, 2025, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.