सिवान: बिहार के सिवान में एक व्यक्ति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्याकर दी गई. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि सोमवार सुबह उनके घर से फोन करके बाजार में बुलाया गया. जब वह बाजार पहुंचा तो अपराधियों ने उनके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद बाजार में भगदड़ मच गई और घायल को सिवान सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
सिवान में गोली मारकर हत्या: मृतक की पहचान गोपालपुर निवासी लल्लू उर्फ तकी इमाम के रूप में की गई है. तकी इमाम उर्फ लल्लू का एक करोड़ रुपये की पूर्वजों की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. नहर थाना प्रभारी सुदर्शन राम ने बताया कि एक शख्स की बाजार में हत्या हुई है. गोली लगने से उसकी मौत हुई है और मामले की जांच की जा रही है. मृतक का मोबाइल भी घटनास्थल से गायब है. वहीं दिनदहाड़े इस घटना ने इलाके में तनाव और आक्रोश है.
हत्या से एक दिन पहले मिली थी करोड़ों के जमीन का दस्तावेज:हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की बेटी ने बताया कि हम लोगों के पूर्वजों की जमीन गोपालपुर बैंक के पीछे स्थित है. एक दिन पहले ही उन्हें उस जमीन का असली दस्तावेज मिला था. उन्होंने बीती रात अपनी बेटी को दस्तावेज दिखाकर उसकी स्थिति समझाने की बात की थी. दरअसल, धन्नू सेठ नामक व्यक्ति इस जमीन पर अपना दावा कर रहा था और इस विवाद को लेकर तकी इमाम का बार-बार झगड़ा हो रहा था.
"कुतुब छपरा के समीप बाजार में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है.पुलिस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी खंगाला जा रहा है. बदमाशों को पकड़ने के पुलिस छापेमारी कर रही है."- सुदर्शन राम, नहर थाना प्रभारी
अपराधियों ने फोन कर चाय की दुकान पर बुलाया: बेटी ने बताया कि हत्या के दिन पापा को एक व्यक्ति ने फोन करके जयराम चाय वाले की दुकान पर बुलाया. उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. जैसे ही वह अपने मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.