हल्द्वानी:नैनीताल के बनभूलपुरा में 8 फरवरी को हुई हिंसा के बाद से वहां अभी भी कर्फ्यू जारी है. जिला प्रशासन ने दिन का कर्फ्यू हटा लिया है. लेकिन शाम 5 बजे से सुबह 6 बजे तक अभी भी कर्फ्यू जारी है. कर्फ्यू के बीच जन जीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है. दुकान खुलने से लोगों को राहत मिली है. इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है. लोगों की आवाजाही भी शुरू हो गई है. दिन में कर्फ्यू हटाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.
हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कि हालात सामान्य रहा तो कर्फ्यू पूर्ण रूप से हटा लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि लोगों की समस्याओं को देखते हुए वहां पर सभी विभागों के अधिकारियों की भी तैनाती की गई है. जिससे लोग अपनी समस्याएं प्रशासन को बता सके. पूरे दिन की निगरानी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है. पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के बीच सभी दुकानें खुली हुई हैं. लोग रोजमर्रा की आवश्यक चीजें खरीद रहे हैं.