ETV Bharat / state

ऋषिकेश में मतगणना के दौरान पथराव करने वालों पर मुकदमा दर्ज, वीडियो के जरिए की जा रही पहचान - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV RESULT

ऋषिकेश के आईडीपीएल में नगर निकाय चुनाव की मतगणना के दौरान हुई थी पथराव, माहौल खराब करने और पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Rishikesh Stone Pelting
मतगणना के दौरान तैनात फोर्स (फोटो सोर्स- Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 26, 2025, 3:02 PM IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में नगर निगम चुनाव की मतगणना के दौरान पथराव और अराजकता फैलाने के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आईडीपीएल में मतगणना के दौरान पुलिस पर अज्ञात लोगों ने पथराव कर माहौल खराब करने की कोशिश की थी. ऐसे में पुलिस ने संयम से काम लेते हुए स्थिति को संभाला. अब पुलिस ने पथराव करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

आईडीपीएल में मतगणना के दौरान पथराव का आरोप: एसएसआई विनोद कुमार ने बताया कि 25 जनवरी की रात को वो पुलिस फोर्स के साथ आईडीपीएल स्थित नगर निकाय चुनाव की मतगणना स्थल पर मौजूद थे. तभी 100 से ज्यादा लोगों ने मतगणना को लेकर गलत प्रचार प्रसार शुरू कर दिया. पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो लोग भड़क गए. आरोप है कि लोगों ने पुलिस के साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी और सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए पथराव कर दिया. जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया.

वीडियो के आधार पर पथराव करने वालों की पहचान कर रही पुलिस: वहीं, मामले की नजाकत को पुलिस ने समझा और किसी तरह स्थिति को संभाला. जिसके बाद पथराव करने वालों को तितर बितर किया. देहरादून एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस ने पथराव करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के पास कुछ वीडियो भी सुरक्षित हैं. जिनके आधार पर पुलिस पथराव करने वालों की पहचान कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अज्ञातों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें-

ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में नगर निगम चुनाव की मतगणना के दौरान पथराव और अराजकता फैलाने के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आईडीपीएल में मतगणना के दौरान पुलिस पर अज्ञात लोगों ने पथराव कर माहौल खराब करने की कोशिश की थी. ऐसे में पुलिस ने संयम से काम लेते हुए स्थिति को संभाला. अब पुलिस ने पथराव करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

आईडीपीएल में मतगणना के दौरान पथराव का आरोप: एसएसआई विनोद कुमार ने बताया कि 25 जनवरी की रात को वो पुलिस फोर्स के साथ आईडीपीएल स्थित नगर निकाय चुनाव की मतगणना स्थल पर मौजूद थे. तभी 100 से ज्यादा लोगों ने मतगणना को लेकर गलत प्रचार प्रसार शुरू कर दिया. पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो लोग भड़क गए. आरोप है कि लोगों ने पुलिस के साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी और सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए पथराव कर दिया. जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया.

वीडियो के आधार पर पथराव करने वालों की पहचान कर रही पुलिस: वहीं, मामले की नजाकत को पुलिस ने समझा और किसी तरह स्थिति को संभाला. जिसके बाद पथराव करने वालों को तितर बितर किया. देहरादून एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस ने पथराव करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के पास कुछ वीडियो भी सुरक्षित हैं. जिनके आधार पर पुलिस पथराव करने वालों की पहचान कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अज्ञातों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.