सिरोही: राजस्थान में सिरोही जिले के सदर थाना क्षेत्र के कृष्णगंज के पास शुक्रवार को अज्ञात वाहन ने बाईक सवार युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई. सूचना पाकर गांव के लोग बड़ी संख्या में सिरोही पहुंचे और हादसे के बारे में जानकारी ली. तीनों युवकों के एक साथ दुर्घटना में मारे जाने की खबर से गांव में लोग गमगीन हैं.
सिरोही सदर थानाधिकारी हंसाराम सिरवी ने बताया कि जिले के रेवदर के हड़मतिया निवासी तीन युवक रामदेवरा दर्शन करने गए थे. शुक्रवार रात को सिरोही से होते हुए अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान कृष्णगंज के पास बाइक अचानक से अनियंत्रित हो गई, जिससे वह स्लीप हो गई. इसी दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक पर सवार तीनों युवकों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.