ETV Bharat / state

मुख्य मार्ग छोड़कर अचानक गांव की गलियों में पहुंचे मंत्री मदन दिलावर, गंदगी देखकर अधिकारियों को लगाई फटकार - MADAN DILAWAR IN RATANGARH

रतनगढ़ दौरे के दौरान मंत्री मदन दिलावर अचानक देराजसर गांव पहुंचे. गलियों में गंदगी और सफाई व्यवस्था पर उठाए सवाल.

Madan dilawar in ratangarh
अचानक गांव की गलियों में पहुंचे मदन दिलावर (ETV Bharat Churu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 11, 2025, 7:32 PM IST

चूरू : शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर अपने एक दिवसीय दौरे पर रतनगढ़ पहुंचे. दौरे के दौरान अचानक उनका काफिला मुख्य मार्ग छोड़कर देराजसर गांव की ओर मुड़ गया, जिससे पंचायत राज विभाग के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. मंत्री मदन दिलावर ने बिना सूचना के देराजसर गांव का निरीक्षण किया. काफिला रोककर वे पैदल ही गांव की गलियों में घूमें और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया.

गांव की गलियों में पानी, कीचड़ और गंदगी देखकर मंत्री दिलावर ने नाराजगी जताई. उन्होंने ग्रामीणों से पूछा कि क्या यहां रोज सफाई करने वाला आता है. इस पर ग्रामीणों ने बताया कि गांव में न तो कोई झाड़ू लगाने आता है और न ही कचरा उठाने की व्यवस्था है. ग्रामीणों ने मंत्री को गांव की सफाई की स्थिति से अवगत कराया.

मदन दिलावर अचानक देराजसर गांव पहुंचे (ETV Bharat Churu)

इसे भी पढ़ें- संघर्ष के रास्ते सत्ता तक मदन दिलावर का सफरनामा, कभी बेची सब्जी तो कभी कपड़े बेचने का काम किया

अधिकारी को लगाई फटकार : मंत्री दिलावर ने गांव की गलियों में बाहरी घरों के पानी के लिए विकास अधिकारी जगदीश चंद्र शर्मा से सवाल किया कि सोख्ता गड्डा क्यों नहीं बनाया गया ?. मंत्री ने उन्हें डांटते हुए कहा, "यह सब नहीं चलेगा. हम सफाई के लिए हर साल लाखों रुपए का बजट देते हैं, तो वह पैसा कहां जा रहा है ? इतना पैसा देने के बाद भी गांव में सफाई क्यों नहीं है ? बीडीओ साहब, इसे ठीक करें. जहां आवश्यकता हो, वहां सोख्ता गड्डा बनवाएं और पूरे गांव की सफाई का काम तुरंत शुरू करें. मुझे रिपोर्ट दें और ग्राम विकास अधिकारी को इसके लिए पाबंद करें.

चूरू : शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर अपने एक दिवसीय दौरे पर रतनगढ़ पहुंचे. दौरे के दौरान अचानक उनका काफिला मुख्य मार्ग छोड़कर देराजसर गांव की ओर मुड़ गया, जिससे पंचायत राज विभाग के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. मंत्री मदन दिलावर ने बिना सूचना के देराजसर गांव का निरीक्षण किया. काफिला रोककर वे पैदल ही गांव की गलियों में घूमें और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया.

गांव की गलियों में पानी, कीचड़ और गंदगी देखकर मंत्री दिलावर ने नाराजगी जताई. उन्होंने ग्रामीणों से पूछा कि क्या यहां रोज सफाई करने वाला आता है. इस पर ग्रामीणों ने बताया कि गांव में न तो कोई झाड़ू लगाने आता है और न ही कचरा उठाने की व्यवस्था है. ग्रामीणों ने मंत्री को गांव की सफाई की स्थिति से अवगत कराया.

मदन दिलावर अचानक देराजसर गांव पहुंचे (ETV Bharat Churu)

इसे भी पढ़ें- संघर्ष के रास्ते सत्ता तक मदन दिलावर का सफरनामा, कभी बेची सब्जी तो कभी कपड़े बेचने का काम किया

अधिकारी को लगाई फटकार : मंत्री दिलावर ने गांव की गलियों में बाहरी घरों के पानी के लिए विकास अधिकारी जगदीश चंद्र शर्मा से सवाल किया कि सोख्ता गड्डा क्यों नहीं बनाया गया ?. मंत्री ने उन्हें डांटते हुए कहा, "यह सब नहीं चलेगा. हम सफाई के लिए हर साल लाखों रुपए का बजट देते हैं, तो वह पैसा कहां जा रहा है ? इतना पैसा देने के बाद भी गांव में सफाई क्यों नहीं है ? बीडीओ साहब, इसे ठीक करें. जहां आवश्यकता हो, वहां सोख्ता गड्डा बनवाएं और पूरे गांव की सफाई का काम तुरंत शुरू करें. मुझे रिपोर्ट दें और ग्राम विकास अधिकारी को इसके लिए पाबंद करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.