ETV Bharat / sports

भारत-आयरलैंड के बीच कब, कहां और कितने बजे खेला जाएगा दूसरा वनडे, जानिए कैसी होगी प्लेइंग-11 - IND W VS IRE W 2ND ODI

भारतीय महिला क्रिकेट टीम आयरलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मैच कब, कहां और कितने बजे से खेलने वाली है, पिच कैसी होगी, आइए जानते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 11, 2025, 7:45 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेलने के लिए रविवार को मैदान पर उतरेगी. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम इंडिया की टक्कर दूसरे वनडे में 12 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में गैबी लुईस की कप्तानी वाली आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम से होने वाली है.

कितने बजे शुरू होगा मुकाबला
इस मैच की शुरुआत दोपहर 11 बजे से होगी. मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. इस सीरीज में पहला वनडे मैच जीतकर भारतीय टीम 1-0 से आगे है. अब उसके पास मौका होगा कि वो दूसरे वनडे को अपने नाम कर सीरीज 2-0 के साथ अपने नाम कर ले. इस मैच की पिच बैटिंग विकेट रहने वाली है, यहां गेंदबाजों के लिए भी मदद है, नई गेंद से तेज गेंदबाज और पुरानी गेंद के साथ स्पिनर एक्शन में नजर आएंगे.

इस मैदान पर हुए पहले मैच के आंकड़े इसी बात की गवाई देते हैं. भारत ने आयरलैंड को पहले वनडे मैच में 6 विकेट से हराया था. मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 238 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम इंडिया ने 239 रनों के लक्ष्य को 34.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 241 रन बनाकर हासिल कर और 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.

भारत के लिए प्रतिका रावल ने 96 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के के साथ 89 रन बनाए. तेजल हसब्निस ने 45 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 60 रन बनाए. स्मृति मंधाना ने 29 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के के साथ 41 रनों की पारी खेली. जबकि आयरलैंड की कप्तान गैबी लुईस ने 129 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 92 रनों की पारी खेली, जिनसे भारतीय गेंदबाजों को बचकर रहना होगा.

भारत-आयरलैंड की संभावित प्लेइंग-11

भारत: स्मृति मंधाना (कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिम रोड्रिग्स, तेजल हसब्निस, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, सयाली सतघरे, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, तितास साधु.

आयरलैंड: सारा फोर्ब्स, गैबी लुईस, ऊना रेमंड-होए,ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लॉरा डेलानी, लीह पॉल, क्रिस्टीना कूल्टर रेली, अर्लीन केली, गेरोगिना डेम्पसी, फ्रेया सार्जेंट, एमी मैगुइरे.

ये खबर भी पढ़ें : भारत ने आयरलैंड को 6 विकेट से हराया, प्रतिका रावल और तेजल हसब्निस ने लगाए धमाकेदार अर्धशतक

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेलने के लिए रविवार को मैदान पर उतरेगी. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम इंडिया की टक्कर दूसरे वनडे में 12 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में गैबी लुईस की कप्तानी वाली आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम से होने वाली है.

कितने बजे शुरू होगा मुकाबला
इस मैच की शुरुआत दोपहर 11 बजे से होगी. मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. इस सीरीज में पहला वनडे मैच जीतकर भारतीय टीम 1-0 से आगे है. अब उसके पास मौका होगा कि वो दूसरे वनडे को अपने नाम कर सीरीज 2-0 के साथ अपने नाम कर ले. इस मैच की पिच बैटिंग विकेट रहने वाली है, यहां गेंदबाजों के लिए भी मदद है, नई गेंद से तेज गेंदबाज और पुरानी गेंद के साथ स्पिनर एक्शन में नजर आएंगे.

इस मैदान पर हुए पहले मैच के आंकड़े इसी बात की गवाई देते हैं. भारत ने आयरलैंड को पहले वनडे मैच में 6 विकेट से हराया था. मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 238 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम इंडिया ने 239 रनों के लक्ष्य को 34.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 241 रन बनाकर हासिल कर और 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.

भारत के लिए प्रतिका रावल ने 96 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के के साथ 89 रन बनाए. तेजल हसब्निस ने 45 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 60 रन बनाए. स्मृति मंधाना ने 29 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के के साथ 41 रनों की पारी खेली. जबकि आयरलैंड की कप्तान गैबी लुईस ने 129 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 92 रनों की पारी खेली, जिनसे भारतीय गेंदबाजों को बचकर रहना होगा.

भारत-आयरलैंड की संभावित प्लेइंग-11

भारत: स्मृति मंधाना (कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिम रोड्रिग्स, तेजल हसब्निस, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, सयाली सतघरे, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, तितास साधु.

आयरलैंड: सारा फोर्ब्स, गैबी लुईस, ऊना रेमंड-होए,ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लॉरा डेलानी, लीह पॉल, क्रिस्टीना कूल्टर रेली, अर्लीन केली, गेरोगिना डेम्पसी, फ्रेया सार्जेंट, एमी मैगुइरे.

ये खबर भी पढ़ें : भारत ने आयरलैंड को 6 विकेट से हराया, प्रतिका रावल और तेजल हसब्निस ने लगाए धमाकेदार अर्धशतक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.