सिंगरौली: जिले के जियावन थाना क्षेत्र के सरौंधा में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दरअसल, बाइक सवार देवसर बाजार से अपने गांव की ओर जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई, जिसमें तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी भयानक था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
बाजार से घर जा रहे थे बाइक सवार
पुलिस ने बताया कि जियावन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरौंधा में बाइक सवार जब अपने घर से कुछ ही दूरी पर थे, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई और एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में दादूलाल कोल पिता छती लाल कोल उम्र 31 वर्ष, सीता शरण कोल पिता कैलाश कोल उम्र 30 वर्ष और राम प्रकाश कोल पिता लग्नधारी कोल उम्र 40 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई.