सिंगरौली: बरगवां थाना क्षेत्र के बाघाडीह गांव में युवक पर अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस के मुताबिक युवक जब खाना खाने बैठा तो उसकी पत्नी ने कथित तौर पर उसे दाल नहीं दी. इससे आरोपी आगबबूला हो गाय और लाठी से पीटकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी पति वहां से फरार हो गया. वहीं इस मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को दर्ज कर लिया है.
आरोपी की भाभी ने बताया घटनाक्रम
बरगवां पुलिस के मुताबिक इस घटना की जानकारी आरोपी की भाभी ने पुलिस को दी. पुलिस के मुताबिक बाघडीह निवासी आरोपी शिव शंकर बियार ने पत्नी मंजरिया बियार की बेरहमी से हत्या कर दी. युवक जब पत्नी पर हमला कर रहा था उस दौरान महिला की चीख सुन उसकी भाभी भी वहां पहुंची और बीच-बचाव करने लगी लेकिन आरोपी नहीं रुका और पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.
ये भी पढ़ें: |