उज्जैन: शहर के चिंतामन रोड पर बुधवार को उस वक्त हड़कंप मचा गया, जब छात्र-छात्राओं से भरी बस में सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 17 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल हो गई हैं. जिनको पुलिस की गाड़ी व अन्य वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया है. हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और वहां तनाव जैसी स्थिति बन गई. मौके पर मौजूद पुलिस ने बड़ी मुश्किल से भीड़ को काबू किया.
बस और डंपर में हुई भिड़ंत
दरअसल, इंदौर की फिजिकल एकेडमी के छात्र बस से बुधवार को महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन दर्शन करने आए थे. बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद छात्र-छात्राएं बस से इंदौर वापस लौट रही थीं. इसी दौरान चिंतामन रोड पर एक बेकाबू डंपर ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. बस में डंपर को टकराते देख बस में सवार छात्र-छात्राएं डर गईं और रोने लगीं और वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों में से किसी ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
डंपर चालक मौके से फरार
एक्सीडेंट के बाद वहां लगी भीड़ आक्रोशित हो गई और डंपर पर पथराव कर दिया, जिससे डंपर का कांच टूट गया. चिंतामन थाना प्रभारी हेमराज यादव ने बताया कि "चालक डंपर को घटनास्थल पर छोड़कर मौके से फरार हो गया है. उसकी तलाश की जा रही है और डंपर को जब्त कर लिया गया है." बात दें कि ये सभी छात्र-छात्राएं इंदौर की फिजिकल एकेडमी में विशेष सेना भर्ती के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं.
- इंदौर में तेज रफ्तार कार का कहर, महापौर के पिता को मारी टक्कर, हालत गंभीर
- छिंदवाड़ा में बड़ा हादसा, कुआं धंसने से 3 मजदूर दबे, जारी है जिंदगी की जद्दोजहद
कोई छात्र हताहत नहीं
घटना स्थल पर मची अफरा-तफरी के बीच घायलों को तुरंत उपचार के लिए उज्जैन के चरक अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया है. फिलहाल, राहत की बात यह है कि घायलों को गंभीर चोटें नहीं आई हैं.