बिहार

bihar

पटना महावीर मन्दिर में मध्य रात्रि अवतरित होंगे कन्हैया, जानें कब शुरू होगा पाठ और कब मिलेगा प्रसाद? - Krishna Janmashtami 2024

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 26, 2024, 1:32 PM IST

Updated : Aug 26, 2024, 1:59 PM IST

Patna Mahavir Mandir : पूरे देश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. इसी कड़ी में पटना के महावीर मंदिर में भी इसका आयोजन होगा. हालांकि महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल का संतों से अपील है कि एक तिथि पर सहमति बनाई जाए. आगे पढ़ें पूरी खबर.

पटना महावीर मन्दिर
पटना महावीर मन्दिर (Etv Bharat)

पटना :बिहार की राजधानी पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन आज (सोमवार) ही होगा. मंदिर के दूसरे तल्ले पर धनुर्धर अर्जुन के सारथी बने भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा के समक्ष रात्रि 10:00 बजे से पाठ शुरू होगा. भागवत पुराण में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के प्रसंग का पाठ होगा. ठीक मध्य रात्रि 12 बजे जन्म आरती होगी. इसके बाद सभी भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा.

कहीं दो दिन तो कहीं एक दिन मन रही जन्माष्टमी :महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि मथुरा के भगवान श्रीकृष्ण जन्मस्थान मन्दिर में सोमवार 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनायी जा रही है. महावीर मन्दिर में मथुरा जन्मस्थान मन्दिर की मान्य तिथि से ही जन्माष्टमी का आयोजन किया जाता रहा है. आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि हालांकि वृन्दावन के बांके बिहारी मन्दिर में 27 अगस्त मंगलवार के दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनायी जा रही है. भगवान विष्णु के त्रेतायुगीन अवतार श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में भी दो तिथियों में जन्माष्टमी मनायी जा रही है.

महावीर मन्दिर में बनता नैवेद्यम. (Etv Bharat)

''लगभग हर वर्ष दो अलग-अलग तिथियों में पर्व-त्योहारों के आयोजन से भक्तों के बीच असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. साधु-सन्तों और ज्योतिष विद्वानों को इस दुविधा के निवारण के लिए कोई सर्वमान्य नीति बनाकर एक मानक तय करना चाहिए. उसी मान्य सिद्धांत के आधार पर एक ही तिथि पर पर्व-त्योहारों का आयोजन किया जाना चाहिए.''- आचार्य किशोर कुणाल, महावीर मन्दिर न्यास के सचिव

पटना का प्रसिद्ध महावीर मन्दिर (Etv Bharat)

2 दिन जन्माष्टमी का कारण क्या? : दरअसल, अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मन्दिर में मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान मन्दिर की ही भांति 26 अगस्त दिन सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनायी जा रही है. जबकि श्रीराम जन्म भूमि मन्दिर में 27 अगस्त दिन मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनायी जा रही है. आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि कालव्यापिनि तिथि के आधार पर सोमवार को और उदया तिथि की सामान्य मान्यता के आधार पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मंगलवार को मनायी जा रही है.

ये भी पढ़ें :-

गुजरात के द्वारका मंदिर की तरह गया में भी बाल रूप में भगवान कृष्ण विराजमान, मुस्कान बिखेरती प्रतिमा चारों पहर बदलती है रूप

Patna News: गणेश चतुर्थी पर महावीर मंदिर में विशेष पूजा, भक्तों ने शीश नवाया

Last Updated : Aug 26, 2024, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details