मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज का नया प्लान: लाड़ली बहनों को बनाएंगे लखपति, राहुल गांधी के लिए BJP बैन करेगी ये खास भाषा - Shivraj Interview with ETV Bharat - SHIVRAJ INTERVIEW WITH ETV BHARAT

एमपी के पूर्व सीएम व विदिशा से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को अपना नामांकन भरा. शिवराज सिंह चौहान की नामांकन रैली में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान पूर्व सीएम शिवराज ने ईटीवी भारत से बात की. जहां उन्होंने लाड़ली बहनों से लेकर चुनाव प्रचार पर बात की. पढ़िए क्या बोले शिवराज सिंह चौहान

SHIVRAJ INTERVIEW WITH ETV BHARAT
शिवराज का नया प्लान: लाड़ली बहनों को बनाएंगे लखपति, ETV भारत पर किया ये खुलासा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 19, 2024, 7:45 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 10:14 PM IST

शिवराज सिंह चौहान ने की ईटीवी भारत से बात

भोपाल।क्या विदिशा लोकसभा का चुनाव शिवराज सिंह चौहान की राजनीति का टर्निंग पाइंट होगा. अगर शिवराज विदिशा में नहीं सिमटते तो क्या 29 सीटें जीतने का दम दिखा रही बीजेपी में कई सीटों पर जीत-हार का अंतर बढ़ा सकते थे. शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को जब विदिशा लोकसभा सीट के लिए रायसेन में अपना नामांकन दाखिल किया, तो उनकी सभा से लेकर नामांकन रैली में भी हजारों की तादात में लोग उमड़े. कभी इसी विदिशा लोकसभा सीट पर पांव-पांव चलकर आंदोलन छेड़ने वाले शिवराज का पब्लिक कनेक्ट क्या उन्हें इस बार विदिशा में रिकार्ड मतों की जीत दिलाएगा.

जीत के लिए आशवस्त होने के बावजूद प्रचार के लिए कड़ी धूप में पसीना बहा रहे शिवराज ने जिन बहनों के बूते राजनीति में नई लकीर खींची है. उन बहनों की जिंदगी में कौन सा बड़ा बदलाव चाहते हैं. ईटीवी भारत ने शिवराज से तमाम मुद्दों पर एक्सक्लूसिव बातचीत की.

पूर्व सीएम ने की ईटीवी भारत से बात

नामांकन कराने जनता भी उमड़ी, मामा का जादू

शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को रायसेन जिले में विदिशा लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया. उनका नामांकन भरवाने प्रदेश के लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ महेन्द्र सिंह के अलावा शिवराज की पत्नी साधना सिंह मौजूद थे. एमपी में बीजेपी का गढ़ बन चुकी विदिशा लोकसभा सीट छिंदवाड़ा के बाद एमपी की सबसे हाईप्रोफाईल सीटों में गिनी जा रही है. इसी सीट से पांच बार के सांसद और एमपी के चार बार के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान ने नामांकन के पहले हुई सभा और फिर नामांकन रैली के साथ बता दिया कि क्यों उनके जैसे पब्लिक कनेक्ट बना पाना आसान नहीं. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में शिवराज ने कहा कि जो जनसैलाब उमड़ा नामांकन में ये मेरे परिवार का प्यार है हम सब एक हैं. कोई नेता कार्यकर्ता नहीं है. ये मेरे भाई बहन हैं मैं इनका जनसेवक हूं. मुझे इस माटी की सेवा का मौका पार्ट ने दिया मैं बहुत प्रसन्न हूं.

विदिशा में सिमटे शिवराज 29 सीटों पर जाते तो

शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद कहा था कि मिशन 29 के लिए अब वो उन विधानसभा सीटों पर जाएंगे, जहां पार्टी जीत नहीं पाई. लेकिन विदिशा से उम्मीदवार घोषित हो जाने के बाद शिवराज का ये कैम्पेन कुछ कमजोर पड़ गया. शिवराज से हमने सवाल किया कि अगर आप 29 सीटों पर प्रचार के लिए जा पाते तो इन सीटों पर पार्टी को मजबूती मिलती. शिवराज ने कहा मैं अब तक नौ सीटों पर गया हूं. बाकी पर भी जा रहा हूं और एक एक सीट तक पहुंचने की कोशिश करूंगा.

शिवराज का राहुल गांधी पर तंज़, अब इटैलियन में तो मेनिफेस्टो बनेगा नहीं

शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी का कहना है कि मेनिफेस्टो में गरीबों की नौजवानों की बात नहीं है. उन्होंने कहा मेनिफेस्टो हिंदी में लिखा है. अंग्रेजी में लिखा है. अब नहीं पढ़ पा रहे इटेलियन में तो लिखेंगे नहीं. गरीब कल्याण की जितनी योजनाएं बीजेपी ने दी है. चाहे फिर फ्री राशन हो या बहनों को सुविधा उतना किसी ने नहीं किया अब उन्हें समझ नहीं आता तो अलग बात है.

लाड़ली बहनों के मुद्दों पर क्या बोले विदिशा प्रत्याशी

शिवराज की लाड़ली अब मोदी सरकार में लखपति दीदी

शिवराज सिंह चौहान ही पहली बार देश में लाड़ली लक्ष्मी योजना लाए, फिर उसके बाद उन्होंने लाड़ली बहना योजना बनाई और इसी दिशा में बीजेपी के मेनिफेस्टो में लखपति दीदी को जगह मिली. हमारा सवाल था महिलाओं के हक में और क्या काम बाकी शिवराज देखते हैं. उन्होंने कहा लखपति दीदी, मेरी बहनें लखपति दीदी बन जाएं, उनकी जिंदगी में दुख नहीं रहने देना है. वे आराम से अपनी जिंदगी व्यतीत करें ये ही चाहता हूं.

यहां पढ़ें...

दिग्विजय सिंह की बैलेट पेपर से चुनाव कराने की रणनीति फेल, अंतिम तारीख तक सिर्फ 19 नामांकन जमा

BSP सुप्रीमो मायावती का कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना, बोलीं-ये धन्नासेठ और पूंजीपतियों वाली पार्टी

क्या आपने किसी मजबूरी में लड़ा हे ये चुनाव

6 महीने के भीतर ही फिर चुनाव मैदान में उतर जाने वाले शिवराज सिंह चौहान क्या बिना मर्जी चुनाव लड़ रहे हैं. शिवराज कहते हैं नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है. जो पार्टी ने जो फैसला किया वो अच्छा है. मैं तो पार्टी को इसके लिए धन्यवाद देता हूं.'

Last Updated : Apr 19, 2024, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details