ETV Bharat / state

गूगल बॉय कौटिल्य को टक्कर दे रही 3 साल की ध्रुवी, मुंह जुबानी याद हैं देश-विदेश की राजधानियों के नाम - KHARGONE GOOGLE GIRL

देश-विदेशों की राजधानियों के नाम तीन साल की ध्रुवी सिंह के दिमाग में बसे हैं. उसकी जनरल नॉलेज के लिए उसे दिल्ली में अवॉर्ड मिला.

KHARGONE GOOGLE GIRL
खरगोन की गूगल गर्ल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 19, 2025, 7:47 AM IST

खरगोन: गूगल बॉय कौटिल्य पंडित को तो हर कोई जानता है. उसकी जनरल नॉलेज इतनी अच्छी है कि किसी भी सवाल का तुरंत जवाब दे देते हैं. इसलिए वह गूगल बॉय के नाम से फैमस हो गया. लेकिन खरगोन जिले की एक बच्ची अपने टैलेंट से कौटिल्य पंडित को भी टक्कर दे रही है. दरअसल, जिले के आदिवासी क्षेत्र नगरखेड़ी की एक तीन वर्षीय बच्ची इन दिनों जिले से लेकर देश की राजधानी तक चर्चा का विषय बनी हुई है.

150 देशों की राजधानियों के नाम याद
तीन साल की बच्ची ध्रुवी सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में ध्रुवी अपने पिता द्वारा पूछे गए जनरल नॉलेज के सवालों के सही जवाब देती हुई दिखाई दे रही है. बच्ची को देश के राज्यों की सभी राजधानियों और करीब 150 देशों की राजधानियों के नाम अच्छे से याद हैं. जिसके बाद इस बच्ची को लिटिल गूगल के नाम से पुकारा जा रहा है. छोटी उम्र में बड़ा नॉलेज रखने वाली ध्रुवी का वीडियो वायरल होने के बाद पुरस्कारों की बारिश हो रही है. नन्हीं बच्ची के टेलेंट का हर कोई कायल हो रहा है.

देश विदेश की राजधानियों के नाम याद हैं ध्रुवी को (ETV Bharat)

पिता दे रहे बेटी को जनरल नॉलेज की जानकारी
ध्रुवी के पिता अजय मंडलोई ने बताया कि, ''बेटी को वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनियन वियतनाम द्वारा 15 फरवरी को दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कन्वोकेशन समारोह के दौरान मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है. मैंने बेटो को खुद पढ़ाता हूं. मैंने उसे देश की राजधानियों फिर विदेश की राजधानियों के नाम याद कराए, जिसे उसने अच्छे से याद कर लिया है. इसके अलावा भी उससे जनरल नॉलेज के कोई भी सवाल पूछो तुरंत आंसर देती है.''

3 YEAR OLD DHRUVI GOT AWARD
जनरल नॉलेज के लिए ध्रुवी को मिला अवार्ड (ETV Bharat)

बच्ची दिल्ली में हुई सम्मानित
यह सम्मान वाइस चेयरपर्सन एवं जनरल सेक्रेटरी डॉ. न्यून हॉंग आह (जुलिया), चीफ एडिटर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स डॉ. बिसवरुप रॉय चौधरी द्वारा दिया गया. बेटी की इस प्रतिभा पर परिवार खुद को गौरवांवित महसूस कर रहा है.

खरगोन: गूगल बॉय कौटिल्य पंडित को तो हर कोई जानता है. उसकी जनरल नॉलेज इतनी अच्छी है कि किसी भी सवाल का तुरंत जवाब दे देते हैं. इसलिए वह गूगल बॉय के नाम से फैमस हो गया. लेकिन खरगोन जिले की एक बच्ची अपने टैलेंट से कौटिल्य पंडित को भी टक्कर दे रही है. दरअसल, जिले के आदिवासी क्षेत्र नगरखेड़ी की एक तीन वर्षीय बच्ची इन दिनों जिले से लेकर देश की राजधानी तक चर्चा का विषय बनी हुई है.

150 देशों की राजधानियों के नाम याद
तीन साल की बच्ची ध्रुवी सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में ध्रुवी अपने पिता द्वारा पूछे गए जनरल नॉलेज के सवालों के सही जवाब देती हुई दिखाई दे रही है. बच्ची को देश के राज्यों की सभी राजधानियों और करीब 150 देशों की राजधानियों के नाम अच्छे से याद हैं. जिसके बाद इस बच्ची को लिटिल गूगल के नाम से पुकारा जा रहा है. छोटी उम्र में बड़ा नॉलेज रखने वाली ध्रुवी का वीडियो वायरल होने के बाद पुरस्कारों की बारिश हो रही है. नन्हीं बच्ची के टेलेंट का हर कोई कायल हो रहा है.

देश विदेश की राजधानियों के नाम याद हैं ध्रुवी को (ETV Bharat)

पिता दे रहे बेटी को जनरल नॉलेज की जानकारी
ध्रुवी के पिता अजय मंडलोई ने बताया कि, ''बेटी को वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनियन वियतनाम द्वारा 15 फरवरी को दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कन्वोकेशन समारोह के दौरान मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है. मैंने बेटो को खुद पढ़ाता हूं. मैंने उसे देश की राजधानियों फिर विदेश की राजधानियों के नाम याद कराए, जिसे उसने अच्छे से याद कर लिया है. इसके अलावा भी उससे जनरल नॉलेज के कोई भी सवाल पूछो तुरंत आंसर देती है.''

3 YEAR OLD DHRUVI GOT AWARD
जनरल नॉलेज के लिए ध्रुवी को मिला अवार्ड (ETV Bharat)

बच्ची दिल्ली में हुई सम्मानित
यह सम्मान वाइस चेयरपर्सन एवं जनरल सेक्रेटरी डॉ. न्यून हॉंग आह (जुलिया), चीफ एडिटर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स डॉ. बिसवरुप रॉय चौधरी द्वारा दिया गया. बेटी की इस प्रतिभा पर परिवार खुद को गौरवांवित महसूस कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.