शिवपुरी: पोहरी विधानसभा के मानपुर में एक युवक का शव घर से कुछ दूरी पर खेत में पाया गया. बताया जा रहा है कि 26 वर्षीय युवक राजेश पुत्र रमेश कुशवाह अपने घर में सो रहा था. शनिवार सुबह उसका शव खेत में पाया गया. बताया गया कि मृतक के गले में रस्सी के निशान हैं. वहीं, परिजन ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कर संदेहियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
कुछ दिन पहले चली गई थी दूसरी पत्नी
इस मामले को लेकर बताया गया कि राजेश कुशवाह की दूसरी पत्नी कुछ समय पहले उसे छोड़कर मायके चली गई थी. इसके बाद से वह अकेला ही रह रहा था. कथित तौर पर मृतक पत्नी के छोड़े जाने के बाद 8 दिन पहले किसी अन्य महिला के साथ रह रहा था और उसे पत्नी मान रहा था लेकिन इस घटना से 2 दिन पहले वह भी उसे छोड़ कर चली गई थी. पुलिस जांच में इस एंगल को भी देख रही है.
ये भी पढ़ें: |