शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर गए एक यात्री की मौत हो गई है. यह हादसा यात्री के केदारनाथ की पैदल यात्रा में गिरने की वजह से हुआ है. बुधवार को मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा. इसके बाद उसका शव शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में लाया जाएगा. जहां गुरुवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर गया था मृतक
मिली जानकारी के मुताबिक, कोलारस विधानसभा क्षेत्र के करीब पांच दर्जन यात्रियों का जत्था 15 मई को केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम की यात्रा के लिए रवाना हुआ था. इसी जत्थे में मज्जू यादव उम्र 55 वर्ष निवासी बैड़ारी अपनी पत्नी गीता यादव और गांव के दो अन्य दंपत्ति के साथ शामिल थे. जहां मंगलवार को सभी लोग केदारनाथ धाम की चढ़ाई कर रहे थे. तभी केदारनाथ मंदिर से करीब तीन किलोमीटर पहले यात्री मज्जू यादव का पैर फिसल गया. जिससे वह कई सीढ़ियों तक लुढ़कते हुए चला गया. मौके पर मौजूद उसके साथियों की मदद से उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.
ये भी पढ़ें: |