मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रील बनाने की सनक में कर दिया शिवपुरी हाईवे जाम, फिर सिंघम पुलिस ने हाईवे से पहुंचाया हवालात - Man jammed highway for Reel - MAN JAMMED HIGHWAY FOR REEL

रील बनाने के चक्कर में अब लोग किसी भी हद तक जाने तैयार हैं. फॉलोअर्स और व्यूज बढ़ाने के चक्कर में लोग अजीबोगरीब चीजें करने से भी नहीं कतराते. ताजा मामला शिवपुरी-गुना बाईपास का है, जहां एक युवक ने रील बनाने के लिए हाईवे ही जाम कर दिया और जब वाहन चालकों ने विरोध किया तो वह गुंडागर्दी करने लगा.

MAN JAMMED HIGHWAY FOR REEL IN SHIVPURI
रील बनाने की सनक में कर दिया हाईवे जाम (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 31, 2024, 12:24 PM IST

Updated : Jul 31, 2024, 2:12 PM IST

शिवपुरी :ये घटना शिवपुरी शहर के कोतवाली क्षेत्र अंतगर्त आने वाली गुना बाईपास रोड की है. यहां एक रील बनाने वाले शौकीन युवक की सनक से राहगीरों को काफी परेशान होना पड़ा. युवक ने बाईपास पर बीचोंबीच अपनी स्कूटी खड़ी कर रोड जाम कर दिया. इतना ही नहीं साइड से निकलने की कोशिश करने वालों से उसने जमकर गालीगलौच करते हुए उन्हें भी रोक दिया. जब ट्रैफिक रुक गया तो वह बीच सड़क पर रील बनाने लगा.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (Etv Bharat)

फिर सिंघम बनी पुलिस

युवक को रील बनाते देख लोगों को समझते देर नहीं लगी कि मामला क्या है. इसके बाद लोगों ने युवक की हरकत का वीडियो बनाकर कोतवाली थाना प्रभारी को भेज दिया था. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और रील के शौकीन युवक को अपना सिंघम रूप दिखाया.

पुलिस ने निकाला आरोपी का जुलूस

पुलिस ने मौके से युवक को गिरफ्तार कर ट्रैफिक खुलवाया. इसके बाद राहगीरों की सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर हाईवे पर गुंडागर्दी करने वाले युवक का शहर में जुलूस भी निकाल दिया. इस दौरान युवक ने भविष्य में ऐसी गलती न करने की कसम खाई है. जुलूस के दौरान युवक ने यह भी कहा कि वह फिर कभी ऐसे आम जनता को शराब पीकर परेशान नहीं करेगा. पुलिस जुलूस निकालते हुए आरोपी युवक को कोर्ट ले गई, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

Read more -

बेहद कम दाम में आईफोन खरीदने का देते थे लालच, इंस्टाग्राम एड के जरिए 100 से ज्यादा लोगों को लूटा

क्या कहना है पुलिस का?

इस पूरे मामले में कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे ने कहा, '' युवक का नाम अशोक है जो लुधावली का रहने वाला है. वह रील बनाने के साथ शराब का भी शौकीन है. आज शराब के नशे में उसने रील बनाने के लिए सड़क पर ट्रैफिक जाम कर शांति भंग करने का प्रयास किया था. पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 170,126/135(3) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.''

Last Updated : Jul 31, 2024, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details