मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मकड़ी के बाद अब सिंधिया ने खुद को बताया हाथी, शिवपुरी में बोले 'मेरा दिमाग हाथी जैसा मैं कभी भूलता नहीं हूं' - SCINDIA CALLS HIMSELF ELEPHANT

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 3, 2024, 10:01 AM IST

गुना,शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रचार अभियान जारी है. कोलारस में सिंधिया ने पोलिंग बूथ पर तैनात रहने वाले कार्यकर्ताओं के साथ सेल्फी भी ली. उन्होंने यहां संबोधित करते हुए कहा कि मेरा दिमाग हाथी जैसा है मैं कभी भूलता नहीं हूं.

SHIVPURI LOK SABHA ELECTION 2024
कार्यकर्ताओं को दिए 10 मंत्र

शिवपुरी। गुना शिवपुरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोलारस पहुंचकर एक निजी होटल में कोलारस-खरई-लुकवासा मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथ मजबूत करने के लिए 10 मंत्र दिए. इस दौरान उन्होंने पोलिंग बूथ पर तैनात रहने वाले कार्यकर्ताओं के साथ सेल्फी भी ली. इस दौरान उन्होंने अपने आपको हाथी बताते हुए कहा कि मैं हाथी आपका साथी. मेरा दिमाग हाथी जैसा है मैं कभी भूलता नहीं हूं.

पहले मकड़ी अब कहा हाथी

बता दें कि कुछ दिन पहले कोलारस विधानसभा के पड़ोरा में आयोजित एक कार्यक्रम में सिंधिया ने खुद को मकड़ी बताते हुए कहा था कि मैं मकड़ी हूं और मैंने सड़कों का जाल बनाया है. अपने इस बयान से सिंधिया सुर्खियों में बने रहे और अब एक बार फिर सिंधिया ने कार्यकर्ताओं के सामने अपने आपको हाथी बता दिया. उन्होंने कहा कि मेरा हाथी का दिमाग है मैं कभी कोई चीज भूलता नहीं हूं. मैं हाथी हूं आपका साथी हूं.

सिंधिया ने खुद को क्यों कहा हाथी

दरअसल सिंधिया विधानसभा में टॉप फाइव पांच पोलिंग बूथों पर तैनात कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने की बात कह रहे थे. उन्होंने कहा कि मैंने विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा भाजपा को वोट मिलने वाली पांच पोलिंग बूथों को सम्मानित करने की बात कही थी. इसे में भूला नहीं हूं और इसी दौरान उन्होंने अपने दिमाग को हाथी वाला दिमाग बताया. उन्होंने कहा कि अब बदरवास में होने वाली अगली पोलिंग बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक में बदरवास और रन्नौद की अगली बैठक में इन बूथ के कार्यकर्ताओं को सम्मानित करूंगा. इस दौरान सिंधिया ने कहा कि लोकसभा के चुनाव में जिन पांच पोलिंग पर भाजपा को सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे उन पोलिंग पर तैनात कार्यकर्ताओं का वह सम्मान करेंगे इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव जीतने के बाद वह सबसे पहले उन्हीं पोलिंग बूथों पर सांसद निधि से सौगातों का पिटारा भी खोलेंगे.

ये भी पढ़ें:

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद को बताया मकड़ी, 7 मई को संग्राम करने का किया आह्वान

"कांग्रेस के समय 10 साल विश्व में भारत भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता था", राहुल के बयान पर सिंधिया का पलटवार

कार्यकर्ताओं को दिए 10 मंत्र

केंद्रीय मंत्री ने अपने कार्यकर्ताओं को 10 बिंदुओं के तहत चुनावी रणनीति समझाई. उन्होंने कहा कि "अपने-अपने बूथों को किला समझकर सेनापतियों की तरह तैनात हो जाओ. इस बार हमें अपने प्रत्येक बूथ पर 370 अधिक मतों को हासिल करना है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी जी की गारंटी के साथ आपको सिंधिया की भी गारंटी देता हूं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि 4 जून के बाद आपकी रक्षा और सुरक्षा ही नहीं, मैं किसी को जमीन नहीं हड़पने दूंगा, न राशन की दुकान पर भ्रष्टाचार होने दूंगा और न ही किसी पर फर्जी केस लगने दूंगा".

ABOUT THE AUTHOR

...view details