शिवपुरी। करैरा विधानसभा क्षेत्र के नरवर में नए ताल के पास एक मकान में अजीबोगरीब छोटा जानवर दिखा है. जानवर के ऊपर नुकीले कांटे दिखाई दे रहे हैं. इस अजीबोगरीब जानवर को देखकर घर में मौजूद सदस्यों के बीच हड़कंप मच गया और वे सभी मकान से भाग कर बाहर आ गए. जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना सर्प मित्र को दी गई. सर्प मित्र ने मौके पर पहुंचकर इस अजीबोगरीब जानवर का रेस्क्यू किया.
सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सर्पमित्र सलमान पठान ने अजीब तरह के दिखने वाले छोटे से जानवर का सुरक्षित रेस्क्यू किया. इस दौरान जानवर ने अपने नुकीले कांटों से सर्प मित्र पर हमला भी किया. उन्होंने बताया कि यह छोटा जीव 'झाऊ मूसा' है और ये विषैले नहीं होते हैं. झाऊ मूसा पथरीले और पानी वाले इलाके में पाए जाते हैं. इसलिए गर्मी में पानी की तलाश में ये जंगल से रिहाय़शी इलाके में आ गया होगा.
ये भी पढ़ें: |