मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज हवा से आपस में टकराए बांस के पेड़, खेत में लगी आग स्कूल तक पहुंची, बड़ा हादसा टला - SHIVPURI bamboo field burns - SHIVPURI BAMBOO FIELD BURNS

शिवपुरी जिले में आगजनी की दो घटनाएं सामने आई हैं. कोलारस थाना क्षेत्र में बांस के खेत में तेज हवा से पेड़ आपस में टकरा गए. जिससे चिंगारी निकली और आग भड़क गई. आग पास के स्कूल और गोदामों तक पहुंच गई. वहीं कोलारस के ग्राम बांगरौद में आग से भूसा व कंडे जलकर खाक हो गए.

SHIVPURI bamboo field burns
बांसों के खेत में लगी आग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 9:19 PM IST

शिवपुरी में बांस के खेत में आग

शिवपुरी।कोलारस थाना क्षेत्र के मानीपुरा में सोमवार की दोपहर बांसों के खेत में आग लग गई. यह आग देखते ही देखते सड़क पार बने स्कूल और व्यापारियों के गोदामों तक जा पहुंच गई. आग को काबू करने के लिए पानी के प्रायवेट टैंकरों के अलावा कोलारस, शिवपुरी और बदरवास की फायर बिग्रेड बुलानी पड़ीं. गनीमत रही की दमकलों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया. अगर आग कस्बे में फैल जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था और आग पर काबू पाना नामुमकिन हो जाता.

आपस में टकराए पेड़, भड़की आग

जानकारी के अनुसार, मानीपुरा में डॉ. बृजराज शरण के खेत में हवा चलने के कारण बांस के पेड़ आपस में टकराए, जिसके बाद चिंगारी निकली जो खेत में पड़े सूखे पत्तों पर जा गिरी. पलक झपकते ही खेत में आग की लपटें उठने लगीं. आग की लपटें सड़क पार स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल के मैदान तक पहुंच गईं जिससे स्कूल के मैदान में पड़ा कचरा जलने लग गया. इसके अलावा आग की लपटों ने उपज मंडी के गेट पर स्थित टपरे को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे दुकान जलकर खाक हो गई.

बांसों के खेत में लगी आग

तीन जगह की फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

कृषि उपज मंडी के पास ही गल्ला व्यवसायियों के गोदाम भी हैं, आग उन गोदामों तक जा पहुंची, जिसे बड़ी मुश्किल से काबू किया गया. आग को काबू करने के लिए कोलारस की फायर बिग्रेड, बदरवास और शिवपुरी की फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. कस्बे के बीचों बीच लगी इस आग से दहशत की स्थिती निर्मित हो गई थी.

Also Read:

मंदसौर के बस स्टैंड पर बिल्डिंग में लगी आग, ऊपरी फ्लोर में फंसे लोगों का बड़ी मशक्कत से किया रेस्क्यू - Fire Broke Out Mandsaur

कचरे के ढ़ेर से लगी आग पहुंची झोपड़ी तक, गरीब का सारा सामान जलकर खाक - Fire In Hut In Indore

उज्जैन के कृषि मंडी के गोडाउन में लगी भीषण आग, बड़े नुकसान की आशंका - Fire In Agricultur Market Of Ujjain

आग से जला भूसा व कंडे

इधर, कोलारस तहसील के ही ग्राम बांगरौद में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. ग्राम बांगरौद में खेत के ऊपर से निकली बिजली विभाग की बीपीएल वाली विद्युत लाइन में सोमवार शाम को शार्ट सर्किंट हुआ, जिससे निकली चिंगारी बांगरौद निवासी केदार सिंह पाल के खेत में रखे भूसे के ढेर पर गिर गई. केदार के अनुसार, भूसे में आग लगने से करीब 25 क्विंंटल भूसा खराब हो गया. वहीं तीन ट्राली कंडे भी आगजनी में जल गए. कोलारस से फायर बिग्रेड बुलवा कर आग पर काबू पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details