मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी में पुरानी रंजिश के कारण 3 लोगों ने किया युवक पर हमला, गोली मारी, हालत गंभीर

Shivpuri firing : शिवपुरी जिले में पुरानी रंजिश में एक युवक पर तीन लोगों ने कातिलाना हमला किया. इस दौरान गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है.

Shivpuri firing
शिवपुरी में पुरानी रंजिश, युवक पर हमला, गोली मारी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 17, 2024, 11:45 AM IST

शिवपुरी में पुरानी रंजिश, युवक पर हमला, गोली मारी

शिवपुरी।जिले इंदार थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर शुक्रवार देर शाम एक युवक को गोली मारी गई. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल 18 साल के युवक को ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि कुछ साल पहले इंदार थाना क्षेत्र के गुहासा गांव में गोस्वामी परिवार और लोधी परिवार के बीच जमीनी विवाद हो गया था. इस विवाद में लोधी पक्ष के एक व्यक्ति की जान चली गई थी. हत्या का मामला न्यायालय में चल रहा है. लेकिन दोनों परिवारों के बीच विवाद भी होता रहता है.

आरोपियों के खिलाफ रेप का केस भी चल रहा है

कुछ महीने पहले गोस्वामी पक्ष की एक महिला अशोकनगर जिले के मिली थी. महिला ने लोधी पक्ष के लोगों पर रेप के आरोप लगाए थे. अशोकनगर पुलिस ने इस मामले में रेप की धाराओं में मामला दर्ज भी किया था. इस विवाद के बाद गोस्वामी परिवार गांव छोड़कर बदरवास कस्बे में रहने लगा. महिला सुमन गिरी गोस्वामी ने बताया कि वह अपने बेटे रोहित गिरी (18) पुत्र वीरेंद्र गिरी के साथ शुक्रवार को कुसुअन गांव के माता मंदिर पर कथा कराकर वापस लौट रहे थी. शुक्रवार की देर शाम कुसुअन और गुहासा गांव के बीच मन्ना लोधी, शैलेन्द्र लोधी व राहुल लोधी ने दोनों को रोक लिया.

ALSO READ:

पहले लाठी से हमला, फिर गोली मारी

महिला का कहना है कि शैलेन्द्र ने बेटे रोहित को लाठी मारी. फिर मन्ना ने गोली मार दी. इसके बाद तीनों लोग भाग गए. मौके पर पंहुचकर इंदार थाना पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे मेडिकल कॉलेज और फिर ग्वालियर रेफर कर दिया गया. इंदार थाना पुलिस ने मन्ना लोधी, शैलेन्द्र लोधी और राहुल लोधी के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम भेजी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details