ETV Bharat / bharat

रीवा के शासकीय कॉलेज में बर्थडे सेलिब्रेशन, शैंपेन की स्टाइल में खोली बीयर की बॉटल - STUDENTS SHAKE BEER IN CLASS ROOM

मऊगंज जिले के हनुमना के शासकीय कॉलेज में क्लासरूम में बर्थडे सेलिब्रेशन हुआ. महिला प्रोफेसर और छात्राओं की मौजूदगी में बीयर की बॉटल खोली गई.

STUDENTS SHAKE BEER IN CLASS ROOM
रीवा के शासकीय कॉलेज में बर्थडे सेलिब्रेशन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 12, 2025, 10:14 PM IST

रीवा: आमतौर पर स्कूल और कॉलेज में केक काटकर स्टूडेंट्स बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं लेकिन रीवा जिले के एक शासकीय कॉलेज में छात्रों ने बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान बीयर की बॉटल भी खोली गई. एक छात्र ने इस बॉटल को शैंपेन की स्टाइल में खोला और हवा में शेक किया और फिर उसे उड़ाया. इस दौरान एक महिला प्रोफेसर भी क्लासरूम में मौजूद थीं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. इधर क्लासरूम में बीयर की बोतल खोले जाने को लेकर जांच शुरू हो गई है.

कॉलेज में बर्थडे पार्टी, छात्र ने शैंपेन की तरह उड़ाई बीयर

यह वीडियो मऊगंज जिले के शासकीय कॉलेज हनुमना का है. जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो 28 जनवरी 2025 का बताया जा रहा है. कॉलेज में हुई इस बर्थडे पार्टी का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ. वीडियो वायरल होते ही कॉलेज में शिक्षकों के बीच हड़कंप मंच गया. दरअसल शासकीय कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र का बर्थडे था और उसने क्लासरूम में बर्थडे पार्टी का सेलिब्रेशन किया.

शैंपेन की स्टाइल में खोली बीयर की बॉटल (ETV Bharat)

महिला प्रोफेसर और छात्राओं की मौजूदगी में जश्न

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पार्टी में कुछ छात्र और छात्राओं के साथ ही महिला प्रोफेसर भी शामिल हुईं. छात्र ने केक काटा और महिला प्रोफेसर ने उसे खिलाया इसके बाद एक छात्र बीयर की बॉटल लाया और उसे हवा में हिलाते हुए शैंपेन की स्टाइल में खोलते नजर आता है. इस दौरान चारों तरफ बीयर हवा में उछाली और बदबू आने पर कुछ छात्राओं ने आपत्ति जताई लेकिन पार्टी चलती रही.

उच्च शिक्षा आधिकारी ने दिए जांच के आदेश

हनुमना कॉलेज के वीडियो को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक आरपी सिंह ने बताया कि "मामला संज्ञान में आया है. इस मामले की जांच केदार महाविद्यालय मऊगंज के प्राचार्य को सौंपी गई है. उन्हें 2 दिन में जांच पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. जांच पूरी होते ही उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी."

रीवा: आमतौर पर स्कूल और कॉलेज में केक काटकर स्टूडेंट्स बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं लेकिन रीवा जिले के एक शासकीय कॉलेज में छात्रों ने बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान बीयर की बॉटल भी खोली गई. एक छात्र ने इस बॉटल को शैंपेन की स्टाइल में खोला और हवा में शेक किया और फिर उसे उड़ाया. इस दौरान एक महिला प्रोफेसर भी क्लासरूम में मौजूद थीं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. इधर क्लासरूम में बीयर की बोतल खोले जाने को लेकर जांच शुरू हो गई है.

कॉलेज में बर्थडे पार्टी, छात्र ने शैंपेन की तरह उड़ाई बीयर

यह वीडियो मऊगंज जिले के शासकीय कॉलेज हनुमना का है. जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो 28 जनवरी 2025 का बताया जा रहा है. कॉलेज में हुई इस बर्थडे पार्टी का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ. वीडियो वायरल होते ही कॉलेज में शिक्षकों के बीच हड़कंप मंच गया. दरअसल शासकीय कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र का बर्थडे था और उसने क्लासरूम में बर्थडे पार्टी का सेलिब्रेशन किया.

शैंपेन की स्टाइल में खोली बीयर की बॉटल (ETV Bharat)

महिला प्रोफेसर और छात्राओं की मौजूदगी में जश्न

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पार्टी में कुछ छात्र और छात्राओं के साथ ही महिला प्रोफेसर भी शामिल हुईं. छात्र ने केक काटा और महिला प्रोफेसर ने उसे खिलाया इसके बाद एक छात्र बीयर की बॉटल लाया और उसे हवा में हिलाते हुए शैंपेन की स्टाइल में खोलते नजर आता है. इस दौरान चारों तरफ बीयर हवा में उछाली और बदबू आने पर कुछ छात्राओं ने आपत्ति जताई लेकिन पार्टी चलती रही.

उच्च शिक्षा आधिकारी ने दिए जांच के आदेश

हनुमना कॉलेज के वीडियो को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक आरपी सिंह ने बताया कि "मामला संज्ञान में आया है. इस मामले की जांच केदार महाविद्यालय मऊगंज के प्राचार्य को सौंपी गई है. उन्हें 2 दिन में जांच पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. जांच पूरी होते ही उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.