ग्वालियर: इन दिनों ग्वालियर के बैजाताल पर केजरीवाल की चाट खाने लोगों का जमावड़ा लगा हुआ. यहां चाट की रेहड़ी पर चुनावी चर्चाओं का शोर है, लेकिन ये चर्चा आम आदमी पार्टी की करारी हार को लेकर हो रही है. क्योंकि यहां खुद केजरीवाल अपने हाथों से चाट बनाकर खिलाते नजर आ रहे हैं. ये बात सुनकर आप भी चौंक गए होंगे. बात तो सच है लेकिन जरा ट्विस्ट के साथ.
हुबहू अरविंद केजरीवाल दिखते हैं गौरव गुप्ता
दरअसल, बैजताल पर चाट खिलाने वाले शख्स का असल नाम तो गौरव गुप्ता है, लेकिन देखने में ये हूबहू आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल लगते हैं. सिर पर सफेद टोपी, आंखों पर चश्मा, चेहरे से पूरे केजरीवाल दिखने वाले गुप्ता जी को देख कर कई बार लोग धोखा भी खा जाते हैं. लेकिन उनकी चाट खाने के लिए लोग इंतजार करते हैं और यहीं चाट पर चर्चाएं भी होती हैं.
आप के ब्रांड एंबेसडर हैं गौरव गुप्ता
ग्वालियर में चाट के लिए फेमस गौरव गुप्ता ने अपनी रेहड़ी को भी 'ग्वालियर के केजरीवाल' नाम दिया है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी उन्हें ग्वालियर चंबल क्षेत्र का अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. ऐसे में जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल चुनाव हारे तो निराशा ग्वालियर के केजरीवाल के चेहरे पर भी दिख रही है.
हार को लेकर क्या बोले ग्वालियर के 'केजरीवाल'
गौरव गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत में दिल्ली चुनाव को लेकर भी चर्चा की. ग्वालियर के केजरीवाल ने बताया कि पिछले पंद्रह वर्षों से ग्वालियर में चाट की रेहड़ी लगा रहे हैं. लेकिन दिल्ली चुनाव को लेकर मानते हैं कि बदलाव जरूरी होता है. उनका कहना है कि "मैं भी आम आदमी पार्टी का सदस्य हूं. कुछ कमियां भी रही हैं, जिन्हें आगे दूर करेंगे और 5 साल बाद फिर दोबारा आयेंगे. जनता का निर्णय तो सर्वोपरि है. दिल्ली की जनता ने अपना निर्णय दे दिया है."
आज तक नहीं हो सकी केजरीवाल से मुलाकात
आम आदमी पार्टी के ब्रांड एम्बेसडर गौरव गुप्ता कहते हैं कि, इस क्षेत्र में वे ग्वालियर के केजरीवाल नाम से फेमस हो चुके हैं लेकिन इतने वर्षों में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात नहीं हो सकी है. हालांकि वे कहते हैं कि जब संयोग बनेगा तब असली केजरीवाल से उनकी मुलाकात जरूर होगी. इस बीच पार्टी में जो कमियां रही उन्हें सुधार के सत्ता में वापसी की कोशिश जरूर करेंगे.
- चंबल के चाट वाले केजरीवाल: ग्वालियर के केजरीवाल की दुकान पर वोटरों की नहीं चटोरों की लगती है भीड़
- 2025 के बाद लिखा जाएगा एक थी आम आदमी पार्टी', ग्वालियर में केजरीवाल पर बोले सांसद मनोज तिवारी
खूब चल रहा चाट का बिजनेस
बहरहाल दिल्ली चुनाव में केजरीवाल के चेहरे का जादू चौथी बार भले ही ना चल पाया हो लेकिन ग्वालियर के केजरीवाल का चाट का बिजनिस तो जमकर चल रहा है और गुप्ता की चाहत है कि पार्टी के प्रमुख भी ग्वालियर आएं उनसे मुलाकात जरूर हो.