शिवपुरी: हिंदू जोड़ो यात्रा के बाद अब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों शिवपुरी में हैं. दरअसल, शिवपुरी के करैरा में भागवत कथा का आयोजन हो रहा है. इसी कथा को लेकर रविवार को यहां कलश यात्रा निकाली गई. यह यात्रा अनाज मंडी से बगीचा सरकार प्रांगण तक धूमधाम से निकाली गई. इस दौरान हजारों महिलाएं सिर पर कलश लेकर चलती नजर आईं. श्रद्धा और भक्ति का ऐसा अद्भुत दृश्य था कि पूरा नगर आस्था के सागर में डूबा हुआ दिखा. लगभग 20 से 30 हजार श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने इस यात्रा को ऐतिहासिक बना दिया.
तैयार किया गया है विशाल पंडाल
जगह-जगह पुष्प वर्षा और भजनों की ध्वनि के साथ इस कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. कलश यात्रा के दौरान महिलाएं सिर पर कलश लेकर पूरे समर्पण और भक्ति भाव से चल रही थीं. मंडी से लेकर बगीचा सरकार प्रांगण तक का मार्ग श्रद्धालुओं की भीड़ से भरा हुआ था. पूरे मार्ग को फूलों और रंग-बिरंगी सजावट से सजाया गया था. इस आयोजन ने करैरा को एक ऐसा धार्मिक केंद्र बना दिया, जहां आस्था और भक्ति का संगम देखने को मिला. प्रसिद्ध बगीचा सरकार प्रांगण में कथा स्थल पर विशाल पंडाल तैयार किया गया है. यहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा रविवार से 7 दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ किया गया है. कथा स्थल पर बैठने और अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है, जिससे श्रद्धालु आराम से कथा का आनंद ले सकें.
प्रशासन की सख्त निगरानी