बैतूल: जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मनरेगा की मजदूरी को लेकर सरपंच और मजदूरों के बीच जमकर घूसे चले. दोनों पक्षों के बीच लात-घूसे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. फिलहाल, दोनों पक्षों ने थाने में पहुंचकर मामले की शिकायत की है. पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
मजदूर और सरपंच के परिजन के बीच चले लात घूसे
जानकारी के अनुसार, बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम सोनेगांव में कुछ ग्रामीण पंचायत में किए कामों की मजदूरी लेने सरपंच के पास गए थे. जहां मजदूरों और सरपंच परिजन के बीच मजदूरी को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई. एक दूसरे पर लात घूसे चलता देख कुछ लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास किया. वहीं, घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोग वीडियो भी बनाते दिखाई दिए.
आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
पीड़ित महिला मजदूर के रिश्तेदार ने आरोप लगाते हुए कहा, "मेरी भाभी पंचायत की तरफ से काम करने जाती थी. वहां मजदूरी को लेकर झगड़ा हो गया. मैं वहां पहुंची तो देखा कि मेरे भाई और अन्य लोगों को पीटा जा रहा था. मैंने विवाद खत्म कराने की कोशिश की तो मेरे साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया. मेरे कपड़े फाड़ दिए और मुझे भी मारने लगे. मैं चाहती हूं कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए."
- कार की मामूली टक्कर में तड़तड़ाई लाठियां, ड्राइवर को पीट पीटकर किया अधमरा, वीडियो आया सामने
- "RSS ज्वाइन नहीं की तो पीटा, अब जान का खतरा", मध्यप्रदेश हाई कोर्ट सख्त
पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने कहा, "दोनों पक्षों के बीच मजदूरी को लेकर विवाद हुआ है. दोनों पक्षों की शिकायत सुनी जा रही है, शिकायत के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी."