शिवपुरी: जिले में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जहां छात्रा अपने चाचा के साथ लाइब्रेरी से घर वापस लौट रही थी, तभी कुछ बदमाशों ने नाबालिग छात्रा पर भद्दा कमेंट पास किया. जब चाचा ने इसका विरोध किया, तो बदमाशों और चाचा के बीच मारपीट हो गई. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला.
लाइब्रेरी से लौट रही छात्रा से छेड़छाड़
बता दें छात्रा अपने चाचा के साथ बाइक पर सवार होकर लाइब्रेरी से पढ़ाई कर अपने घर वापस लौट रही थी. तभी दो बाइकों पर सवार होकर 4 बदमाश सामने से आए और उन्होंने छात्रा से अश्लील और भद्दा कमेंट करते हुए उसे छेड़खानी का शिकार बनाया. इस घटना का विरोध जब चाचा ने किया तो चारों युवकों ने बाइक के आगे अपनी बाइक लगाकर उसको रोका और उतर कर उसके साथ जमकर मारपीट कर दी. यह घटना वीडियो में कैद हो गई. इस वीडियो को अब सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की गई.
शिवपुरी पुलिस ने बदमाशों को किया गिरफ्तार (ETV Bharat) विधायक ने 1100 ईनाम की घोषणा की
मामले की गंभीरता से लेते हुए विधायक देवेंद्र जैन ने भी पुलिस अधीक्षक को फोन लगाकर जल्द कार्रवाई की बात कही थी. वहीं पोहरी विधायक ने भी एक वीडियो जारी कर चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की तो उन्हें पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा. इतना ही नहीं बीजेपी पार्षद विजय शर्मा ने बदमाशों को पकड़ने पर 1100 रुपए का इनाम की घोषणा की थी. वहीं सैंकड़ों पोस्ट के माध्यम से बदमाशों का जुलूस निकालने की मांग की गई.
पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस
पुलिस ने राजा शाक्य उम्र 19 साल को गिरफ्तार किया. जिसके बयान के आधार पर पुलिस ने तीन अन्य बदमाशों की पहचान तोहित खान उम्र 19 साल, इरफान उर्फ फैजान खान उम्र 19 साल, अज्जू उर्फ अरबाज खान के रूप में की गई. यह तीनों घटना के बाद से ही फरार हो गए. तीनों की गिरफ्तारी के लिए रात भर विभिन्न ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई. अंत में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ द्वारा गठित टीमों को सफलता मिली. पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया. जबकि एक अभी भी फरार है. पुलिस ने बदमाशों का जुलूस निकालकर उन्हें न्यायालय में पेश किया.