हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दर्दनाक: शिमला में खाई में गिरी कार, 3 युवकों की मौत, मातम में बदली नए साल की खुशियां - SHIMLA CAR ACCIDENT

शिमला जिले के मतियाना में एक सड़क दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई है.

SHIMLA CAR ACCIDENT
शिमला सड़क हादसा (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 1, 2025, 11:04 AM IST

Updated : Jan 1, 2025, 2:16 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे के चलते नए साल की खुशियां मातम में बदल गई हैं. मामला शिमला जिले का है. यहां नए साल के जश्न के दौरान एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद सारी खुशियां मातम में बदल गई.

खाई में गिरी कार

डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि शिमला जिले के ठियोग के मतियाना में नए साल की पूर्व संध्या पर मंगलवार रात करीब 11:30 बजे एक पेट्रोल पंप के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में किन्नौर के 2 और कुल्लू के एक युवक की मौत हो गई है. ये तीनों युवक अपनी कार (नंबर HP 02A-0169) में सवार होकर शिमला से रामपुर की ओर जा रहे थे. इस दौरान मतियाना पहुंचने पर पेट्रोल पंप के पास उनकी गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में कार सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

स्थानीय लोगों ने दी सूचना

डीएसपी ठियोग ने बताया कि कार ड्राइवर का गाड़ी से अचानक कंट्रोल खो जाने पर ये हादसा हुआ है. वहीं, गाड़ी के गहरी खाई में गिरकर पलटने की आवाजें स्थानीय लोगों को सुनाई दी. स्थानीय लोग आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद वहां पर चीख-पुकार मच गई. लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी. मगर हादसा इतना भयंकर था कि तीनों युवकों को बचाने का मौका नहीं मिला और तीनों मौके पर ही दम तोड़ चुके थे.

मृतकों की पहचान

सड़क दुर्घटना में मारे गए युवकों की पहचान कार ड्राइवर साजन (उम्र 23 साल) निवासी निचार जिला किन्नौर, प्रशांत (उम्र 21 साल) निवासी कल्पा जिला किन्नौर, साहिल (उम्र 22 साल) निवासी निरमंड जिला कुल्लू के तौर पर हुई है.

डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया, "सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है. 2 युवक किन्नौर जिले के रहने वाले थे और एक युवक कुल्लू जिले का निवासी था. सड़क दुर्घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है."

ये भी पढ़ें:सोलन में चंडीगढ़-शिमला NH पर पलटी निजी बस, कई यात्रियों को लगी चोट, अस्पताल में भर्ती

ये भी पढ़ें: Watch: बर्फ पर फिसलकर खाई में गिरा "छोटा हाथी", ड्राइवर ने छलांग लगाकर बचाई जान

Last Updated : Jan 1, 2025, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details