नई दिल्ली: इंडियन रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. यह नेशनल इंटिग्रेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इंडियन रेलवे रोजाना हजारों ट्रेनों का संचालन करता है और लाखों लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाता है. साथ ही यह ट्रांसपोर्ट के अन्य साधनों के मुकाबले काफी किफायती भी होता है. यह ही वजह है कि लोग ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं.
बता दें कि दिल्ली और बिहार के बीच एक ऐसी ही ट्रेन चलती है जिसे 'आम आदमी की राजधानी एक्सप्रेस' कहा जाता है. इस ट्रेन का नाम संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस है . यह ट्रेन न सिर्फ अपनी रफ्तार और बल्कि कम किराए के लिए जानी जाती है.
नॉन-एसी सुपरफास्ट ट्रेन
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की नॉन-एसी सुपरफास्ट ट्रेन है. इसमें एसी कोच नहीं हैं. ट्रेन आधुनिक कोच से लैस है. इतना ही ने इसकी स्पीड भी काफी तेज है. यह ट्रेन हाई-स्पीड ट्रैक पर चलती है. यही वजह है कि इसे आम आदमी की राजधानी कहा जाता है.
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का किराया
राजधानी एक्सप्रेस मुकाबले संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से सफर करने पर करीब- करीब आधा किराया लगता है. राजधानी में जहां थर्ड एसी का मिनिमम किराया लगभग 2400 रुपये है. वहीं, संपूर्ण क्रांति में यह केवल 1350 रुपये है. इतना ही नहीं इस ट्रेन की रफ्तार भी फरक्का एक्सप्रेस जैसी अन्य ट्रेनों के मुकाबले काफी ज्यादा है.
कहां से कहां तक चलती है ट्रेन?
यह ट्रेन बिहार के पटना स्थित राजेंद्र नगर टर्मिनल से चलती और इसका आखिरी दिल्ली. इस दौरान 12 घंटे 30 मिनट का सफर करते है. खास बात यह कि ट्रेन के सिर्फ चार प्रमुख स्टॉपेज हैं. शुरुआत में यह ट्रेन 110-120 किमी/घंटा की रफ्तार से चलती थी.बाद में इसे आधुनिक एलएचबी कोच से लैस किया गया, जिससे इसकी रफ्तार बढ़कर 130 किमी/घंटा पहुंच गई. स्पीड के मामले में अब यह ट्रेन राजधानी जैसी ट्रेनों को टक्कर देती है.
ट्रेन के टिकट के लिए मारामारी
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस मुगलसराय से दिल्ली तक का सफर केवल 8 घंटे 50 मिनट में पूरा करती है. इसकी रफ्तार और कम स्टॉपेज के कारण यह ट्रेन अन्य ट्रेनों के मुकाबले काफी लोकप्रिय हो गई है. यह ही वजह है कि चाहे फेस्टिव सीजन हो या आम दिन इसके टिकट को लेकर हमेशा मारामारी रहती है.