शिमला: कड़कड़ाती ठंड के बीच भी JOA IT 817 पोस्ट कोड के अभ्यर्थी बीते कल से शिमला सचिवालय के बाहर डटे हुए हैं. हालांकि शिमला में रात को कड़ाके की ठंड पड़ती रही. बावजूद इसके अभ्यर्थियों का हौसला नहीं डगमगाया. इस दौरान तीन लड़कियों की तबीयत बिगड़ी, जिन्हें घर भेज दिया गया है, लेकिन अन्य अभ्यर्थी रिजल्ट निकालने को लेकर लिखित में आश्वासन मिलने पर ही घर जाने की बात कर रहे हैं. हालांकि सरकार ने कल ही लंबित भर्तियों को लेकर कैबिनेट सब कमेटी बनाने का फैसला लिया है जो अभ्यर्थियों को नामंजूर है. (Shimla JOA IT Candidates Protest)
'मानसिक रूप से हो रहे प्रताड़ित':अभ्यर्थियों ने बताया कि ठंड के बावजूद वे रात भर सचिवालय के बाहर डटे रहे, लेकिन सरकार की तरफ से उनकी किसी ने सुध नहीं ली गई. अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को सत्ता में लाने के लिए बेरोजगार युवाओं ने कड़ी मेहनत की थी और उन्हें सरकार से उम्मीद थी कि लटकी हुई भर्तियों के रिजल्ट निकाल कर उन्हें जल्द बहाल किया जाएगा, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ. सरकार का रवैया बेहद ही चिंताजनक है. युवा मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं और परिवार भी परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं.