ऊना: उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को विशेष दर्शन के लिए शुरू की गई सुगम दर्शन प्रणाली में मंदिर न्यास ने बदलवा कर दिया है. अब श्रद्धालुओं को वीआईपी दर्शन के लिए प्रति श्रद्धालु 300 रुपये चुकाने होंगे.
इससे पहले मंदिर न्यास द्वारा शुरू की गई सुगम दर्शन प्रणाली के तहत वीआईपी श्रद्धालुओं को 1100 रुपये की पर्ची कटानी पड़ती थी, जिसमें अधिकतम 5 श्रद्धालु माता चिंतपूर्णी के सुगम दर्शन कर सकते थे. इस व्यवस्था के तहत अगर किसी एक व्यक्ति को भी वीआईपी दर्शन करने होते थे, तो भी उन्हें 1100 रुपये की पर्ची कटवानी पड़ती थी.
इसके अलावा दूसरी कैटेगरी में 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों व दिव्यांगों को एक अटेंडेंट के साथ 100 रुपये देने होंगे, जोकि पहले 50 रुपये थे. मंदिर परिसर में अधिक भीड़भाड़ वाले दिनों के दौरान सुगम दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को 500 रुपये की पर्ची कटवानी पड़ेगी.
अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया "मंदिर न्यास द्वारा सुगम दर्शन प्रणाली के तहत पहले 1100 रुपये लिए जाते थे लेकिन श्रद्धालुओं के फीडबैक के बाद इसमें बदलवा करते हुए अब प्रति श्रद्धालु 300 रुपये का शुल्क तय किया गया है. एक दिन में सिर्फ 500 पास बनाकर वीआईपी दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी, ताकि पंक्ति व्यवस्था प्रभावित न हो. वीआईपी श्रद्धालुओं को मंदिर न्यास की ओर से बाबा श्री माई दास सदन में बने वेटिंग हॉल में बैठने की व्यवस्था की गई है. वहां से इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट के माध्यम से मंदिर की लिफ्ट तक ले जाया जाएगा और वहां लिफ्ट के माध्यम से दर्शन करवाएं जाएंगे."
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बिजली बोर्ड के इतने हजार पेंशनर्स को मिला लक्ष्मी सुख, संशोधित वेतनमान का मिला बकाया एरियर