हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रात को हनुमान मंदिर का दान पात्र उड़ा ले गया चोर, सुबह पुलिस ने किया गिरफ्तार - SHIMLA THEFT CASE

शिमला के तारा देवी में हनुमान मंदिर से चोर दान पात्र ही चुरा लिया. पुलिस ने आरोपी को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया है.

SHIMLA THEFT CASE
शिमला चोरी मामला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 24, 2025, 12:38 PM IST

शिमला: जिला शिमला में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन शिमला में चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. घरों के साथ-साथ चोरों के निशाने पर मंदिर भी हैं. ताजा मामला राजधानी शिमला से 18 किलोमीटर दूर स्थित तारा देवी से सामने आया. तारा देवी में ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. हनुमान मंदिर के पुजारी राम कर्ण दास ने पुलिस थाना बालूगंज में मंदिर परिसर में हुई चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बीती रात हुई थी चोरी

मंदिर के पुजारी कर्ण दास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वीरवार रात को चोरों ने ऐतिहासिक हनुमान मंदिर से दान पात्र ही चोरी कर लिया है. मंदिर में रोजाना सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु आते हैं. हालांकि दान पात्र में मौजूद राशि का सटीक आंकड़ा अभी तक सामने नहीं आया है. पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने बालूगंज थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(3) और 305 के तहत मामला दर्ज किया है.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि, "हनुमान मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है. पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की तेजी से जांच की गई है और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से अब पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है."

ये भी पढ़ें: टल्ली होकर स्कूल पहुंचते थे मास्टरजी, एक दिन पकड़े गए रंगे हाथ, अब शिक्षा विभाग ने किया सस्पेंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details