शिमला: क्या आपने कभी सोचा है कि पॉलिटिशियन राजनीति के अलावा क्या सोचते हैं और क्या करते हैं? उनका पसंदीदा भोजन क्या है और वह अपनी निजी जिंदगी में और क्या करते हैं? आपको ETV भारत की खास पेशकश 'नेता जी नो पॉलिटिक्स' में हम आपको इसी के बारे में बताएंगे. इस सीरीज में हम आपको सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से रूबरू करवाएंगे.
जयराम ठाकुर अपनी सादगी और सरलता को लेकर हिमाचल की जनता में काफी मशहूर हैं. आपने अक्सर उनके राजनीति से जुड़े इंटरव्यू ही देखे होंगे लेकिन हम आपको जयराम ठाकुर के बचपन से लेकर जवानी के उन किस्सों से रूबरू करवाएंगे जो आपने कभी नहीं सुने होंगे.
ETV भारत से बातचीत में जयराम ठाकुर ने अपने पसंदीदा अभिनेता और अभिनेत्री के बारे में बताया है. जयराम ठाकुर ने बताया "मैं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से प्रभावित हूं. अमिताभ बच्चन का जीवन संघर्षों से भरा है और आज भी उनका क्रेज लोगों के दिलों में उतना ही है."
जब जयराम ठाकुर से उनकी पसंदीदा अभिनेत्री के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने रेखा का नाम लिया. उन्होंने कहा "पुराने दौर की हीरोइन रेखा उन्हें पसंद हैं. उम्र के इस पड़ाव में रेखा की अभिनय शैली में आज भी वही आकर्षण बरकरार है." जयराम ठाकुर ने मजाक करते हुए यह भी कहा कि अमिताभ बच्चन के घर पर उनकी पत्नी जया बच्चन का राज चलता है. यह EXCLUSIVE बातचीत जल्द ही ETV भारत पर देखी जा सकेगी, जिसमें जयराम ठाकुर की और भी दिलचस्प बातें सामने आएंगी.