ETV Bharat / state

हिमाचल पुलिस ने 3 चिट्टा तस्करों को किया गिरफ्तार, 32.8 ग्राम हेरोइन की बरामद - CHITTA SMUGGLER ARRESTED

पुलिस ने हिमाचल में 3 चिट्टा तस्करों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

हिमाचल पुलिस ने 3 चिट्टा तस्कर किए गिरफ्तार
हिमाचल पुलिस ने 3 चिट्टा तस्कर किए गिरफ्तार (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 25, 2025, 9:16 PM IST

Updated : Feb 25, 2025, 9:44 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में भी अब लोग चिट्टा तस्करों की पुलिस को गुप्त सूचनाएं दे रहे हैं. जिले में इस साल अब तक एनडीपीएस एक्ट के 38 मामलों में 53 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. मंगलवार को पांवटा साहिब में 3 अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 32.8 ग्राम चिट्टा बरामद किया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पहला मामला

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक महिला जो वॉर्ड नंबर 10 की निवासी है. वह देवीनगर में अपने घर पर चिट्टा बेचने का काम करती है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महिला के घर पर दबिश दी और उसके कब्जे से 8.8 ग्राम चिट्टा बरामद किया.

चिट्टे के साथ पुलिस ने महिला आरोपी को किया गिरफ्तार
चिट्टे के साथ पुलिस ने महिला आरोपी को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

दूसरा मामला

वहीं, दूसरे मामले में पुलिस ने मुखबरी के आधार पर उत्तराखंड निवासी सनवर अली से आठ ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने पांवटा साहिब गर्ल्स स्कूल के पास सनवर अली को तलाशी के लिए रोका और आरोपी से चिट्टा बरामद किया है.

चिट्टे के साथ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
चिट्टे के साथ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

तीसरा मामला

वहीं, तीसरे मामले में जिला पुलिस की SIU टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ड्राइवर विशाल उम्र 25 साल निवासी पांवटा साहिब के कब्जे से जल शक्ति उपमंडल पांवटा साहिब कार्यालय के पास से 16 ग्राम चिट्टा और 2550 रुपये की नकदी बरामद की.

पुलिस ने चिट्टे के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने चिट्टे के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

एसपी का बयान

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया "तीनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना पांवटा साहिब में केस दर्ज कर महिला समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक आरोपी विशाल को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है, जबकि महिला आरोपी और सनवर अली को बुधवार को पुलिस रिमांड प्राप्त करने के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस तीनों मामलों में आगामी जांच में जुट गई है."

ये भी पढ़ें: हिमाचल में गुमशुदगी के 9वें दिन मिली युवक की लाश, सिर धड़ से था अल

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में भी अब लोग चिट्टा तस्करों की पुलिस को गुप्त सूचनाएं दे रहे हैं. जिले में इस साल अब तक एनडीपीएस एक्ट के 38 मामलों में 53 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. मंगलवार को पांवटा साहिब में 3 अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 32.8 ग्राम चिट्टा बरामद किया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पहला मामला

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक महिला जो वॉर्ड नंबर 10 की निवासी है. वह देवीनगर में अपने घर पर चिट्टा बेचने का काम करती है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महिला के घर पर दबिश दी और उसके कब्जे से 8.8 ग्राम चिट्टा बरामद किया.

चिट्टे के साथ पुलिस ने महिला आरोपी को किया गिरफ्तार
चिट्टे के साथ पुलिस ने महिला आरोपी को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

दूसरा मामला

वहीं, दूसरे मामले में पुलिस ने मुखबरी के आधार पर उत्तराखंड निवासी सनवर अली से आठ ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने पांवटा साहिब गर्ल्स स्कूल के पास सनवर अली को तलाशी के लिए रोका और आरोपी से चिट्टा बरामद किया है.

चिट्टे के साथ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
चिट्टे के साथ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

तीसरा मामला

वहीं, तीसरे मामले में जिला पुलिस की SIU टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ड्राइवर विशाल उम्र 25 साल निवासी पांवटा साहिब के कब्जे से जल शक्ति उपमंडल पांवटा साहिब कार्यालय के पास से 16 ग्राम चिट्टा और 2550 रुपये की नकदी बरामद की.

पुलिस ने चिट्टे के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने चिट्टे के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

एसपी का बयान

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया "तीनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना पांवटा साहिब में केस दर्ज कर महिला समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक आरोपी विशाल को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है, जबकि महिला आरोपी और सनवर अली को बुधवार को पुलिस रिमांड प्राप्त करने के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस तीनों मामलों में आगामी जांच में जुट गई है."

ये भी पढ़ें: हिमाचल में गुमशुदगी के 9वें दिन मिली युवक की लाश, सिर धड़ से था अल

Last Updated : Feb 25, 2025, 9:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.