बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शारदा सिन्हा के प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशखबरी, नए छठ गीत का वीडियो जारी

दिल्ली एम्स में भर्ती लोकगायिका शारदा सिन्हा का छठ से पहले नए गाने का वीडियो जारी किया गया है. ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से वीडियो जारी.

Sharda Sinha new Chhath song
शारदा सिन्हा के नए छठ गीत का वीडियो जारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 4, 2024, 10:28 AM IST

पटना:छठ महापर्व में न केवल बिहार बल्कि बिहार के बाहर भी शारदा सिन्हा के गीतों की धुन से पूरा वातावरण छठमय हो जाता है. बिहार की सबसे लोकप्रिय लोक गायिका पद्मभूषण शारदा सिन्हा की तबीयत खराब है. पिछले 22 अक्टूबर से उनका दिल्ली स्थित एम्स में इलाज चल रहा है.

शारदा सिन्हा के नए छठ गीत का वीडियो जारी: एम्स के आईसीयू में डॉक्टरों की विशेष निगरानी में उनका इलाज चल रहा है, लेकिन पिछले 30 अक्टूबर को उनके पुत्र अंशुमान सिन्हा ने शारदा सिन्हा के नए गीत का ऑडियो रिलीज जारी करके छठ प्रेमियों को खुशखबरी दी थी.इससे भी बड़ी खुशखबरी आज खुद उनके पुत्र अंशुमन सिन्हा ने दी है. शारदा सिन्हा के छठ पूजा का नया वीडियो जारी कर उन्होंने बिहार के लोगों को छठ का नया तोहफा दिया है.

क्या कहा अंशुमान सिन्हा ने:अंशुमान सिन्हा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि 30 अक्टूबर को उन्होंने अपनी मां के छठ गीत का ऑडियो जारी किया था, लेकिन बाद में उन्होंने वीडियो भी रिलीज जारी करने का फैसला किया. आज अपनी मां के छठ गीत का वीडियो रिलीज किया है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया माध्यम से भी उन्होंने एक पोस्टर रिलीज किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि
इस बीच जबकि मां की स्वास्थ्य संबंधी लड़ाई जारी है, मैं एक छोटा सा प्रयास कर मां के नए छठ गीत "दुखवा मिटाईं छठी मईया" का एक वीडियो भी पोस्ट कर रहा हूं.

"ऑडियो रिलीज के पश्चात Aiims हॉस्पिटल के परिसर में ही अपने लैपटॉप और मोबाइल डेटा की मदद से मां की पुरानी सुंदर स्मृतियों के एक गुच्छे को छठ महापर्व की मनोरम छटा के साथ समागम कर इस वीडियो का निर्माण मैंने किया है. आशा करता हूं आप सब मुझे अपना आशीर्वाद जरूर देंगे. आग्रह यही है कि वीडियो देख कर अगर किसी की उंगली या हाथ उठे तो वो बस मां के लिए दुआ में उठे, उनके पुनः जीवंत होने की प्रार्थना में उठे. इस अकस्मात प्रोजेक्ट के मेरे अनन्य बंधुओं का मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूं जिनकी बदौलत यह संभव हो पाया."- अंशुमान सिन्हा, शारदा सिन्हा के पुत्र

इसी साल शारदा सिन्हा के पति का निधन: बिहार के सुपौल जिला के हुलास गांव में 1 अक्टूबर 1952 को उनका जन्म हुआ था. 1970 ई में उनकी शादी बेगूसराय के सिमहा गांव के रहने वाले बिहार शिक्षा सेवा के अधिकारी ब्रज किशोर सिन्हा के साथ हुई थी. जिनका 80 साल की उम्र में इसी वर्ष 22 सितंबर को निधन हो गया था. शारदा सिन्हा खुद प्रोफेसर थीं और 5 साल पहले वह रिटायर हुई हैं.

पद्म भूषण से है सम्मानित: कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए भारत सरकार ने शारदा सिन्हा को 1991 में प्रतिष्ठित पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था. वर्ष 2000 में शारदा सिन्हा को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 2006 में राष्ट्रीय अहिल्याबाई देवी सम्मान, इसके बाद 2018 में नरेंद्र मोदी की सरकार में उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जो भारत का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार है.

इन भाषाओं में गाए हैं गीत:भोजपुरी, मैथिली और मगही भाषा की सबसे प्रसिद्ध गायिकाओं में यदि किसकी गिनती होती है तो उसमें सबसे अग्रणी शारदा सिन्हा का नाम आता है. शारदा सिन्हा ने हिंदी फिल्मों में भी गाना गया है. मैंने प्यार किया फिल्म में गीत गाने का मौका मिला. इसके बाद शारदा सिन्हा ने कई और फिल्मों में भी गाना गया है. हाल में उन्होंने महारानी 2 वेब सीरीज के लिए भी गाना गया है. छठ पर्व के समय में न केवल बिहार बल्कि बिहार के बाहर भी यदि किसी गायक की गीत सुनाई देती है तो वह शारदा सिन्हा का ही होता है.

ये भी पढ़ें

'दुखवा मिटाईं छठी मैया..रउए असरा हमार..' शारदा सिन्हा का आया नया छठ गीत, बेटे ने अस्पताल से किया रिलीज

शारदा सिन्हा के लिए लिखे गीत कैसे बने ग्लोबल? गीतकार हृदय नारायण झा की जुबानी सुनिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details