रोहतास: बिहार के रोहतास में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस और पत्रकार बताकर पैसा ठगने के आरोप में अपराधी समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अन्य साथियों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों अपराधी को न्यायालय के निर्देश पर जेल भेज दिया.
रोहतास में तीन बदमाश गिरफ्तार: दअरसल, पुलिस के हत्थे चढ़े अभियुक्त का नाम पवन कुमार है. वह सासाराम का रहने वाला है. वह खुद को कभी एसपी का ड्राइवर तो कभी पुलिस कर्मी और मिडिया कर्मी बताकर लोगों को झांसा देकर रुपया ऐंठता था. जानकारी मिलते ही एसपी रोशन कुमार ने टीम का गठन कर मोबाइल सर्विलांस के आधार पर पवन कुमार को धर दबोचा. वह पहले भी कई अपराध में शामिल था.
नलकूप विभाग का कर्मी गिरफ्तार: एसपी ने बताया कि दूसरी गिरफ्तारी सिंचाई कॉलोनी निवासी नलकूप विभाग का कर्मी अजय पासवान है. जिस पर आरोप है कि अलग-अलग तरीका अपनाकर लोगों से लाखों रुपए का ठगी करता था. उसके द्वारा तार बंगला निवासी मुन्ना कुमार से दो बार में ढाई लाख रुपया लिया गया था. मुन्ना कुमार जब बकाया पैसा मांगने पर धमकी देने लगा.
तीनों अपराधियों को भेजा जेल: एसपी ने बताया कि तीसरा अपराधी रत्ना कुमार है. वह हत्या, अपहरण समेत कई मामलों मे जेल जा चुका है. दो माह पूर्व बारह पत्थर में दो माह पूर्व हुई चाकूबाजी कि घटना में फरार चल रहा था. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों अपराधियों को न्यायालय के निर्देश पर जेल भेज दिया.
श्रृंगार दुकान संचालक से ठगी: पुलिस ने बताया कि पुलिस की माने तो डेहरी मुख्य बाजार स्थित एक श्रृंगार दुकान संचालक चरनजीत सिंह ठगी का शिकार होने के बाद एसपी रोशन कुमार से मिलकर लिखित आवेदन देकर जानकारी दी कि पवन कुमार खुद को एसपी का ड्राइवर बताकर उनके दुकान से सामान लेता रहता था. जब पैसा मांगा तो बाजार में ही गोली मारने की धमकी दी है.
"पुलिस और मीडियाकर्मी बनकर ठगी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके साथ एक हत्या और अपहरण मामले का आरोपी भी पकड़ाया है. पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया."- रोशन कुमार, एसपी, रोहतास
ये भी पढ़ें
मूक बधिर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी पटना में धराया, बड़े नेता का है ड्राइवर
रोहतास में मूकबधिर किशोरी से रेप, घर में घुसकर दरिंदे ने की हैवानियत