पालमपुर: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार राजनीति से रिटायरमेंट ले चुके हैं लेकिन देश से जुड़े मुद्दों पर वो सोशल मीडिया के माध्यम से अब भी अपनी राय बेबाकी से रखते हैं. शांता कुमार ने इस बार गौवंश की रक्षा को लेकर एक आइडिया अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है. एक लंबी सी पोस्ट के जरिये शांता कुमार ने बताया कि गौवंश की रक्षा के लिए मंदिर कैसे अहम भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने मंदिरों के खजाने का जिक्र करते हुए आवारा पशुओं की समस्या का समाधान भी बताया है.
शांता कुमार ने लिखा कि गाय को माता कहते हैं और उसकी पूजा करते हैं लेकिन आज वो सड़कों पर आवारा पशु बनकर घूमती है. अब खेती में बैलों का इस्तेमाल नहीं होता और वो भी सड़कों पर हैं. इनके कारण सड़कों पर कई बार दुर्घटनाएं हो जाती हैं. कई बार ये आवारा जानवर हमला कर देते हैं और लोगों की जान तक चली जाती है. इन आवारा पशुओं के कारण कई लोगों ने खेती भी छोड़ दी है. ऐसे में इस समस्या का निदान मंदिर कर सकते हैं.