रायपुर : शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का एक दिवसीय आगमन रायपुर में होगा. शंकराचार्य आश्रम के प्रभारी ब्रह्मचारी डॉ इंदुभवानंद के मुताबिक शंकराचार्य 12 फरवरी को फ्लाइट से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां उनका भव्य स्वागत होगा. एयरपोर्ट में स्वागत के बाद उन्हें श्री शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला लाया जाएगा. जहां पर माता राजराजेश्वरी त्रिपुरसुंदरी के दर्शन पूजन कर आश्रम में पादुकापुजन का कार्यक्रम होगा. विश्राम करने के बाद शंकराचार्य सड़क मार्ग से कवर्धा के लिए प्रस्थान करेंगे.
शंकराचार्य का एकदिवसीय प्रवास :वहींशंकराचार्य आश्रम के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने बताया कि शंकराचार्य महाराज का एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास रहेगा. इस दौरान रायपुर एयरपोर्ट से शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला पहुंचकर कुछ देर रेस्ट करने के बाद बेमेतरा जिला के ग्राम परपोड़ा प्रस्थान करेंगे.
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का छत्तीसगढ़ प्रवास, कवर्धा में कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
Shankaracharya Avimukteshwaranand Visit शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर आ रहे हैं. शंकराचार्य का आगमन लंबे समय के बाद हो रहा है.इस वजह से श्रद्धालु उत्साहित हैं. इसके लिए रायपुर और कवर्धा में तैयारियां की जा रही है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 10, 2024, 7:23 PM IST
''परपोड़ा गांव में श्रीमद्भागवत समारोह में धर्मसभा के माध्यम से शंकराचार्य आशीर्वचन देंगे. इसके बाद कबीरधाम जिला ग्राम बिपतरा के लिए प्रस्थान करेंगे. बिपतरा में आयोजित श्री रुद्रमहायज्ञ में शामिल होकर धर्मसभा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके बाद ग्राम लघान प्रस्थान करेंगे. जहां पंडित बिंदु प्रसाद के निज निवास पर रात्रि विश्राम की व्यवस्था हैं.''- अशोक साहू, मीडिया प्रभारी
शंकराचार्य 13 फरवरी की सुबह दर्शन पूजन के बाद फिर से ग्राम बिपतरा में श्रीरूद्रमहायज्ञ में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर में परमहंसी गंगा आश्रम झोतेश्वर जिला नरसिंहपुर मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे.