ETV Bharat / state

भकुरा में सड़क किनारे मिला जिंदा सिग्नल पैरा बम, गांव से लेकर शहर तक हड़कंप - AMBIKAPUR BOMB

सोमवार रात अंबिकापुर शहर से लगे ग्राम भकुरा में बम मिलने की घटना से सनसनी फैल गई.

Ambikapur bomb
अंबिकापुर में बम मिला (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 5, 2024, 11:15 AM IST

सरगुजा: शहर से लगे कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम भकुरा के चिखलाडीह आमा पारा में कुछ ग्रामीण साफ सफाई कर रहे थे. इस दौरान उन्हें अजीब सामान मिला. इससे अनजान ग्रामीणों ने उठाकर उसे सड़क किनारे फेंक दिया. इसी बीच गांव का कोई दूसरा व्यक्ति वहां पहुंचा उसने गांव वालों को बताया कि यह बम है. ये सुनते ही गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी डायल 112 को दी.

सड़क किनारे मिला जिंदा बम: गांव में बम मिलने की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने बम की पुष्टि की. जिसके बाद मामले की जानकारी उच्च पुलिस अधिकारियों को दी गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार समेत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. सुरक्षा घेरा बनाकर बम को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने बीडीएस यानी बम डिस्पोजल स्कॉड को तुरंत बुलाया.

Ambikapur Signal para bomb found
अंबिकापुर के गांव में बम मिलने से हड़कंप (ETV Bharat Chhattisgarh)

बीडीएस ने बम किया डिफ्यूज: कुछ ही देर में बीडीएस की टीम मौके पर पहुंची और बम की जांच शुरू की. गांव में जिंदा सिग्नल पैरा बम मिला था, जिसे बीडीएस की टीम ने कब्जे में लिया और उसे डिफ्यूज किया. पुलिस के अनुसार सिग्नल पैरा बम लाइट के लिए काम आता है. जिसे सेना और सीआरपीएफ के लोग करते है.

कोतवाली थाना क्षेत्र के भकुरा गांव में सड़क किनारे एक सिग्नल पैरा बम मिला है. बीडीएस की टीम ने बम को निष्क्रिय कर दिया है. पुलिस जांच कर रही है:अमोलक सिंह ढिल्लो, एएसपी सरगुजा

अंबिकापुर में जिंदा बम मिलने से उठने लगे सवाल: अधिकारियों का कहना है कि बरामद किया गया बम एक सिग्नल पैरा बम है जो रोशनी के काम आता है. यह बम फटता नहीं है लेकिन बड़ी बात यह है कि इस तरह के हथियार का उपयोग सेना और सीआरपीएफ के लोग ही करते है. ऐसे में सवाल उठता है कि यह बम आखिर गांव में कैसे आया. पुलिस अधिकारी भी फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं बता पा रहे है लेकिन बम मिलने के बाद कई सवाल पैदा हो रहे है.

एलायंस एयर की फ्लाइट में बम होने की खबर से हड़कंप, कोलकाता से बिलासपुर के लिए भरी थी उड़ान
परमाणु बम परीक्षण में क्यों होता है प्याज और आलू का इस्तेमाल ? भारत ने पोखरण में किया था यूज
सुकमा नक्सली हमले में माओवादियों का दावा, हमने लूटे हथियार

सरगुजा: शहर से लगे कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम भकुरा के चिखलाडीह आमा पारा में कुछ ग्रामीण साफ सफाई कर रहे थे. इस दौरान उन्हें अजीब सामान मिला. इससे अनजान ग्रामीणों ने उठाकर उसे सड़क किनारे फेंक दिया. इसी बीच गांव का कोई दूसरा व्यक्ति वहां पहुंचा उसने गांव वालों को बताया कि यह बम है. ये सुनते ही गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी डायल 112 को दी.

सड़क किनारे मिला जिंदा बम: गांव में बम मिलने की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने बम की पुष्टि की. जिसके बाद मामले की जानकारी उच्च पुलिस अधिकारियों को दी गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार समेत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. सुरक्षा घेरा बनाकर बम को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने बीडीएस यानी बम डिस्पोजल स्कॉड को तुरंत बुलाया.

Ambikapur Signal para bomb found
अंबिकापुर के गांव में बम मिलने से हड़कंप (ETV Bharat Chhattisgarh)

बीडीएस ने बम किया डिफ्यूज: कुछ ही देर में बीडीएस की टीम मौके पर पहुंची और बम की जांच शुरू की. गांव में जिंदा सिग्नल पैरा बम मिला था, जिसे बीडीएस की टीम ने कब्जे में लिया और उसे डिफ्यूज किया. पुलिस के अनुसार सिग्नल पैरा बम लाइट के लिए काम आता है. जिसे सेना और सीआरपीएफ के लोग करते है.

कोतवाली थाना क्षेत्र के भकुरा गांव में सड़क किनारे एक सिग्नल पैरा बम मिला है. बीडीएस की टीम ने बम को निष्क्रिय कर दिया है. पुलिस जांच कर रही है:अमोलक सिंह ढिल्लो, एएसपी सरगुजा

अंबिकापुर में जिंदा बम मिलने से उठने लगे सवाल: अधिकारियों का कहना है कि बरामद किया गया बम एक सिग्नल पैरा बम है जो रोशनी के काम आता है. यह बम फटता नहीं है लेकिन बड़ी बात यह है कि इस तरह के हथियार का उपयोग सेना और सीआरपीएफ के लोग ही करते है. ऐसे में सवाल उठता है कि यह बम आखिर गांव में कैसे आया. पुलिस अधिकारी भी फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं बता पा रहे है लेकिन बम मिलने के बाद कई सवाल पैदा हो रहे है.

एलायंस एयर की फ्लाइट में बम होने की खबर से हड़कंप, कोलकाता से बिलासपुर के लिए भरी थी उड़ान
परमाणु बम परीक्षण में क्यों होता है प्याज और आलू का इस्तेमाल ? भारत ने पोखरण में किया था यूज
सुकमा नक्सली हमले में माओवादियों का दावा, हमने लूटे हथियार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.