पटना :बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक संशोधन नियमावली 2024 के आने के बाद नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में वेतन निर्धारण के संबंध में विभाग ने रुख स्पष्ट कर दिया है. सक्षमता उत्तीर्ण होने के बाद विशिष्ट शिक्षक बने नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का वेतनमान आगामी 1 जनवरी 2025 से दिया जाएगा. शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है.
अब तक 253534 बने विशिष्ट शिक्षक :शिक्षा विभाग के अनुसार बिहार में 253534 नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास कर विशिष्ट शिक्षक बन गए हैं. प्रदेश में अभी 85609 नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास नहीं हुए हैं. पहले चरण की परीक्षा में 1.87 लाख नियोजित शिक्षक सफल हुए और दूसरे चरण में 66143 नियोजित शिक्षक सफल हुए हैं.
20 नवंबर को मिला था नियुक्ति पत्र :पहले चरण के 1.14 लाख विशिष्ट शिक्षकों को 20 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र दिया था. इस दिन शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने स्पष्ट किया था कि जिन्हें विशिष्ट शिक्षक का नियुक्ति पत्र मिला है उन्हें विशिष्ट शिक्षक का वेतनमान कब से मिलेगा यह विभाग जल्द तय करेगा. उस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने घोषणा किया कि यह शिक्षक जिस विद्यालय में कार्यरत हैं उसी विद्यालय में योगदान करेंगे.
1 जनवरी 2025 से विशिष्ट शिक्षक का वेतन :ऐसे में इस संबंध में कैबिनेट से 19 नवंबर को निर्णय भी लिया गया. सरकार ने तय कर दिया कि विशिष्ट शिक्षक के तौर पर नियोजित शिक्षक अपने मूल विद्यालय में ही योगदान करेंगे. इसके बाद आज शनिवार को शिक्षा विभाग की प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने विभाग के निर्देश के संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को जानकारी दी है.
''आगामी 1 जनवरी 2025 से विशिष्ट शिक्षकों का वेतनमान होगा. विद्यालय में योगदान की तिथि 1 जनवरी 2025 के बाद होने की स्थिति में योगदान की तिथि से विशिष्ट शिक्षक का वेतन देय होगा.''- पंकज कुमार, प्राथमिक शिक्षा निदेशक