ETV Bharat / state

'बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना करें', BPSC अभ्यर्थियों से मिले तेजस्वी तो भड़के JDU प्रवक्ता - BPSC CANDIDATES PROTEST

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ ना करें, उन्हें सकारात्मक सलाह दें.

BPSC Candidates protest
बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिले तेजस्वी यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 5 hours ago

पटना: 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाद में धरना दे रहे हैं. शुक्रवार की रात नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अचानक कटिहार से मिलने पहुंच गए. इसको लेकर सत्ताधारी जेडीयू ने उन पर हमला बोला है. मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि अगर वह छात्रों के लिए गंभीर रहते तो ठंड में बच्चों को छोड़कर अपने घर नहीं चले जाते.

तेजस्वी पर जेडीयू का हमला: जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि कभी नॉर्मलाइजेशन की बात तो कभी तिथि बढ़ाने की बात कर बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कभी वीडियो कॉल के माध्यम से तो कभी ठंड में छात्रों के बीच धरनास्थल पर जाकर मिलते हैं लेकिन फिर अपने तो घर चले गए. बच्चों को ठंड में ठिठुरते छोड़ दिया.

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार (ETV Bharat)

'सलाह दें, खिलवाड़ ना करें': नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में रोजगार युवाओं के भविष्य से जुड़ा हुआ बहुत महत्वपूर्ण सवाल है. 70वीं बीएससी परीक्षा 912 परीक्षा केदों पर आयोजित की गई. केवल बापू परीक्षा केंद्र से शिकायत आई और कहीं से कोई केंद्र अधीक्षक ने शिकायत नहीं की और न ही किसी छात्र या अभिभावक की तरफ से कोई शिकायत आई. इसके बावजूद कभी नॉर्मलाइजेशन की बात तो कभी डेट बढ़ाने की बातकर हंगामा खड़ा करते हैं. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव को बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने की जगह अच्छी सलाह देनी चाहिए.

"आर्थिक अपराधिकारी के तरफ से व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है. ईमेल एड्रेस दिया गया कि कहीं किसी को शिकायत है तो शिकायत दें लेकिन बापू परीक्षा केंद्र के अलावा कहीं से कोई शिकायत नहीं आई. ऐसे में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नेता प्रतिपक्ष ना करें."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिले तेजस्वी: शुक्रवार देर रात तेजस्वी यादव ने कटिहार से सीधे पटना जाकर धरना दे रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात की. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'हम लोग पूरी तरह से परीक्षार्थियों के समर्थन में हैं. हमने आंदोलनरत छात्रों को कहा कि आप लोग एक कदम चलेंगे तो तेजस्वी आपके साथ चार कदम चलने का काम करेगा. हम सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं कि यह परीक्षा रद्द हो. लोगों को न्याय मिले ईमानदार छात्र हैं, जो पढ़-लिखकर आए हैं काबिल हैं उनके साथ इंसाफ होना चाहिए. छात्र यहां सरकार की लाठी-थप्पड़ खाने नहीं आए हैं.'

ये भी पढ़ें:

गर्दनीबाग में धरना दे रहे BPSC परीक्षार्थियों से मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव

70वीं BPSC प्रीलिम्स में ना प्रश्न पत्र लीक ना गड़बड़ी, फिर क्यों उठी रद्द करने की मांग?

पटना के बापू सेंटर पर 4 जनवरी को दोबारा होगी BPSC परीक्षा, रद्द हुआ था एग्जाम

पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामा करने के आरोप में एक अभ्यर्थी गिरफ्तार, सीसीटीवी से हुई पहचान

'BPSC 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा रद्द करो, फिर से लो Exam', अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

पटना: 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाद में धरना दे रहे हैं. शुक्रवार की रात नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अचानक कटिहार से मिलने पहुंच गए. इसको लेकर सत्ताधारी जेडीयू ने उन पर हमला बोला है. मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि अगर वह छात्रों के लिए गंभीर रहते तो ठंड में बच्चों को छोड़कर अपने घर नहीं चले जाते.

तेजस्वी पर जेडीयू का हमला: जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि कभी नॉर्मलाइजेशन की बात तो कभी तिथि बढ़ाने की बात कर बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कभी वीडियो कॉल के माध्यम से तो कभी ठंड में छात्रों के बीच धरनास्थल पर जाकर मिलते हैं लेकिन फिर अपने तो घर चले गए. बच्चों को ठंड में ठिठुरते छोड़ दिया.

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार (ETV Bharat)

'सलाह दें, खिलवाड़ ना करें': नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में रोजगार युवाओं के भविष्य से जुड़ा हुआ बहुत महत्वपूर्ण सवाल है. 70वीं बीएससी परीक्षा 912 परीक्षा केदों पर आयोजित की गई. केवल बापू परीक्षा केंद्र से शिकायत आई और कहीं से कोई केंद्र अधीक्षक ने शिकायत नहीं की और न ही किसी छात्र या अभिभावक की तरफ से कोई शिकायत आई. इसके बावजूद कभी नॉर्मलाइजेशन की बात तो कभी डेट बढ़ाने की बातकर हंगामा खड़ा करते हैं. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव को बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने की जगह अच्छी सलाह देनी चाहिए.

"आर्थिक अपराधिकारी के तरफ से व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है. ईमेल एड्रेस दिया गया कि कहीं किसी को शिकायत है तो शिकायत दें लेकिन बापू परीक्षा केंद्र के अलावा कहीं से कोई शिकायत नहीं आई. ऐसे में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नेता प्रतिपक्ष ना करें."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिले तेजस्वी: शुक्रवार देर रात तेजस्वी यादव ने कटिहार से सीधे पटना जाकर धरना दे रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात की. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'हम लोग पूरी तरह से परीक्षार्थियों के समर्थन में हैं. हमने आंदोलनरत छात्रों को कहा कि आप लोग एक कदम चलेंगे तो तेजस्वी आपके साथ चार कदम चलने का काम करेगा. हम सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं कि यह परीक्षा रद्द हो. लोगों को न्याय मिले ईमानदार छात्र हैं, जो पढ़-लिखकर आए हैं काबिल हैं उनके साथ इंसाफ होना चाहिए. छात्र यहां सरकार की लाठी-थप्पड़ खाने नहीं आए हैं.'

ये भी पढ़ें:

गर्दनीबाग में धरना दे रहे BPSC परीक्षार्थियों से मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव

70वीं BPSC प्रीलिम्स में ना प्रश्न पत्र लीक ना गड़बड़ी, फिर क्यों उठी रद्द करने की मांग?

पटना के बापू सेंटर पर 4 जनवरी को दोबारा होगी BPSC परीक्षा, रद्द हुआ था एग्जाम

पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामा करने के आरोप में एक अभ्यर्थी गिरफ्तार, सीसीटीवी से हुई पहचान

'BPSC 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा रद्द करो, फिर से लो Exam', अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.