ETV Bharat / state

35 साल बाद भी अफीम की खेती जारी, 'ऑपरेशन क्लीन' के तहत 9 एकड़ में लगी फसल नष्ट - GAYA OPIUM CULTIVATION

35 साल के बाद भी गया में अफीम की खेती नहीं रूकी. पुलिस ने एक बार फिर 9 एकड़ की फसल को नष्ट कर दिया है.

Opium cultivation in Gaya
गया में अफीम की खेती नष्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 22, 2024, 11:24 AM IST

गया: बिहार के गया में नक्सलियों-माफियाओं के द्वारा संयुक्त रूप से अफीम की खेती की जा रही है. दिसंबर का महीना अंत होते-होते सैकड़ों एकड़ में अफीम की फसल लग चुकी है. हर साल की तरह इस बार भी गया पुलिस ने अफीम की खेती के खिलाफ 'ऑपरेशन क्लीन' चलाया है. हर साल सैकड़ों एकड़ की फसल नष्ट होती है लेकिन अब तक इस ओर लगाम नहीं लग सका.

9 एकड़ में अफीम नष्ट: गया पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत 9 एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट की है. छकरबंधा के कचनार और मल्हारी के जंगल में अफीम की खेती हो रही थी. कचनार में 3.05 एकड़ और मल्हारी जंगल में 6.28 एकड़ में लगी अफीम खेती नष्ट की गयी.

नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई: गया पुलिस ने बताया कि एसएसपी के निर्देशानुसार गया जिले में नक्सलियों के विरुद्ध अफीम बिक्री, भंडारण एवं अवैध मादक पदार्थ के कारोबार-धंधे में संलिप्त तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है. इसी क्रम में 19 दिसंबर को कई एकड़ में लगी अफीम की फसल नष्ट की गयी.

"अफीम की खेती को लेकर ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है. 9 एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया गया है. इस तरह का ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा. अफीम की खेती नहीं करने को लेकर लोगों से अपील की जा रही है. संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी हो रही है." -आशीष भारती, एसएसपी गया

अभियान का लाभ नहीं: गया पुलिस की ओर से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में घूम-घूम कर आम लोगों को इसकी खेती नहीं करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. सभी संबंधित थाना क्षेत्र में अफीम व्यवसायियों-माफियाओं के विरुद्ध कांड दर्ज कर लगातार कार्रवाई की जा रही है. 35 साल से यह धंधा चल रहा है, लेकिन इसपर अब तक पूर्ण रोक नहीं लगा पाया.

यह भी पढ़ें: राजधानी पटना से महज 8 किलोमीटर दूर हो रही थी अफीम की खेती, हरकत में आया नारकोटिक्स डिपार्टमेंट

गया: बिहार के गया में नक्सलियों-माफियाओं के द्वारा संयुक्त रूप से अफीम की खेती की जा रही है. दिसंबर का महीना अंत होते-होते सैकड़ों एकड़ में अफीम की फसल लग चुकी है. हर साल की तरह इस बार भी गया पुलिस ने अफीम की खेती के खिलाफ 'ऑपरेशन क्लीन' चलाया है. हर साल सैकड़ों एकड़ की फसल नष्ट होती है लेकिन अब तक इस ओर लगाम नहीं लग सका.

9 एकड़ में अफीम नष्ट: गया पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत 9 एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट की है. छकरबंधा के कचनार और मल्हारी के जंगल में अफीम की खेती हो रही थी. कचनार में 3.05 एकड़ और मल्हारी जंगल में 6.28 एकड़ में लगी अफीम खेती नष्ट की गयी.

नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई: गया पुलिस ने बताया कि एसएसपी के निर्देशानुसार गया जिले में नक्सलियों के विरुद्ध अफीम बिक्री, भंडारण एवं अवैध मादक पदार्थ के कारोबार-धंधे में संलिप्त तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है. इसी क्रम में 19 दिसंबर को कई एकड़ में लगी अफीम की फसल नष्ट की गयी.

"अफीम की खेती को लेकर ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है. 9 एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया गया है. इस तरह का ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा. अफीम की खेती नहीं करने को लेकर लोगों से अपील की जा रही है. संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी हो रही है." -आशीष भारती, एसएसपी गया

अभियान का लाभ नहीं: गया पुलिस की ओर से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में घूम-घूम कर आम लोगों को इसकी खेती नहीं करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. सभी संबंधित थाना क्षेत्र में अफीम व्यवसायियों-माफियाओं के विरुद्ध कांड दर्ज कर लगातार कार्रवाई की जा रही है. 35 साल से यह धंधा चल रहा है, लेकिन इसपर अब तक पूर्ण रोक नहीं लगा पाया.

यह भी पढ़ें: राजधानी पटना से महज 8 किलोमीटर दूर हो रही थी अफीम की खेती, हरकत में आया नारकोटिक्स डिपार्टमेंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.