राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: हादसा : सेल्फी लेने के दौरान पानी के गहरे गड्ढे में डूबने से मौत, दोनों टेबल टेनिस की तैयारी कर रहे थे - DEATH IN BHILAWARA

सेल्फी लेने के दौरान पानी के गहरे गड्ढे में डूबने से दो टेबल टेनिस खेल की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों की मौत. जानिए पूरा मामला.

Death in Bhilawara
भीलवाड़ा में बड़ा हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 4, 2024, 7:36 PM IST

शाहपुरा: जिला मुख्यालय पर स्थित स्कूल के सामने पानी के गहरे गड्ढे में डूबने से सोमवार राष्ट्रीय स्तर पर चयनित दो टेबल टेनिस खेल की प्रैक्टिस कर रहे विधार्थियों (खिलाड़ियों) की मौत हो गई. घटना के बाद शाहपुरा कस्बे में शोक की लहर फैल गई और सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर दोनों बालकों के शवों को बाहर निकाला गया. शाहपुरा जिला अस्पताल में दोनों बालकों के शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपे गए.

शाहपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य ने कहा कि शाहपुरा जिला मुख्य पर स्थित स्कूल में अध्यनरत कक्षा 9 का विद्यार्थी व एक दूसरे स्कूल में कक्षा 9 का विद्यार्थी 15 वर्षीय छात्र टेबल टेनिस खेल के उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं. उनका हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है, जिसकी वर्तमान में तैयारी कर रहे हैं. दोनों विद्यार्थी टेबल टेनिस खेल की प्रैक्टिस कर रहे थे. खेल की प्रैक्टिस के बाद स्कूल के सामने स्थित एक नाडी पर पहुंचे.

पढ़ें :भैंस को निकालने नदी में उतरे दो युवकों की डूबने से मौत

विधार्थी नाडी के किनारे अपने मोबाइल से सेल्फी लेने लगे और इसी दौरान अचानक तालाब में गिर गए. जिसके कारण दोनों विद्यार्थियों की डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू टीम को भी मौके पर बुलाया. जिसके बाद दोनों बालकों के शवों को तालाब से बाहर निकाल कर शाहपुरा जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपे गए. दोनों बालकों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details