मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में फिर बदला मौसम, इस दिन बारिश के भी हैं आसार, जानिए 5 दिन की मौसम रिपोर्ट - MP Weather change again - MP WEATHER CHANGE AGAIN

अप्रैल माह के शुरुआती हफ्ते में ही तेज गर्मी का अहसास लोगों को होने लगा है. ऐसे में एमपी में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है. आने वाले 5 दिनों में प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है.

RAIN FORECAST MANY PARTS MP
एमपी के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 6, 2024, 9:42 PM IST

शहडोल।जिले में शनिवार को सुबह से ही आसमान में हल्के-फुल्के बादल छाए रहे. पूरे दिन कभी धूप, कभी छाया देखने को मिली. तापमान में भी हल्की गिरावट देखने को मिली. एक तरह से कहा जाए तो एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल ली है और मौसम वैज्ञानिकों की माने तो एमपी में जो मौसम का ये मिजाज बदला है इससे बारिश का भी अनुमान है.

शहडोल में अगले कुछ दिन ऐसा रहेगा मौसम

शहडोल जिले में सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखा. सूर्य देव के साथ बादलों की आंख मिचौली पूरे दिन चलती रही. जिसकी वजह से तापमान में भी थोड़ी कमी देखने को मिली. मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी बताते हैं कि शहडोल में 6 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच बादल छाए रहेंगे. वहीं 7 अप्रैल और 10 अप्रैल को हल्की बारिश होने की भी संभावना है. हालांकि इस दौरान दिन और रात का तापमान बढ़ने की भी संभावना जताई गई है. अधिकतम तापमान 36.2 से 39.7 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है. तो वहीं न्यूनतम तापमान 17.5 से 21.4 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है.

एमपी में फिर बदला मौसम

एमपी के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 7 अप्रैल से शहडोल में ही नहीं बल्कि जबलपुर, रीवा, भोपाल के साथ कई जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही प्रदेश के कई और अलग-अलग जिलों में भी बारिश हो सकती है. मौसम बदल सकता है तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

ये भी पढ़ें:

IMD का पूर्वानुमान: 5 राज्यों में लू चलने, 7 में भारी बारिश की संभावना

पारा बढ़ते ही डॉक्टरों ने गर्मी को लेकर दी चेतावनी

अप्रैल में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल

अप्रैल का महीना चल रहा है और महीने के शुरुआती सप्ताह से ही सूर्य देव अपनी प्रचंड गर्मी का असर दिखना शुरू कर चुके हैं. हर दिन बढ़ते तापमान से लोगों का हाल बेहाल है. आलम ये है कि दिन के 11 बजे के बाद ही अब सड़कों पर सन्नाटा हो जाता है. धूप कम होने के बाद ही लोग अब घरों से बाहर निकल रहे हैं और जिस तरह से हर दिन तापमान लगातार बढ़ रहा है उसे देखकर यही अंदाजा भी लगाया जा रहा है कि इस बार गर्मी सारे रिकॉर्ड भी तोड़ देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details