रतलाम: औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित मारुति और टाटा कंपनी के शोरूम में अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने पटेल मोटर्स मारुति शोरूम से करीब 8 लाख रुपए और टाटा शोरूम से 30 हजार रुपए की चोरी की है. दोनों ही शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरा में चोरी की वारदात रिकॉर्ड हुई है. वीडियो में 3 नकाबपोश बदमाश कैश काउंटर से रुपए चुराते हुए दिखाई दे रहे हैं.
देर रात 2 कार शोरूम में हुई चोरी
दरअसल, रतलाम में बीते 2 दिनों में चोरी और लूट की यह पांचवीं घटना है. एक दिन पूर्व गुरुवार को स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में लूट और चोरी की तीन घटनाएं दर्ज की गईं थीं. शुक्रवार को मऊ नीमच रोड स्थित पटेल मोटर्स मारुति शोरूम और टाटा शोरूम में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बता दें कि रात करीब 2 बजे नकाबपोश बदमाश पहले टाटा शोरूम पर पहुंचे. जहां केश काउंटर में रखे 30 हजार रुपए पर हाथ साफ किया.
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
बदमाश वहीं पास में स्थित मारुति शोरूम में घुसे. जहां कैश काउंटर की तिजोरी में 7 लाख 52 हजार रुपए और अन्य सामान रखा हुआ था. जिसको लेकर बदमाश फरार हो गए. चोरी की दोनों वारदातें शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. सीएसपी सत्येंद्र घनगोरिया ने बताया, "एफएसएल की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है."
- रतलाम में बदमाशों के हौसले बुलंद, 24 घंटे में लूट की 3 घटनाओं को दिया अंजाम
- ऑनलाइन गेम के चक्कर में छात्र बना अपराधी, खतरनाक प्लान बनाकर पहुंचा बैंक लूटने
2 वर्ष पूर्व भी कार शोरूमों पर हुई थी चोरी
गौरतलब है कि 2 साल पहले भी रतलाम बाइपास स्थित कार शोरूम से 9 लाख रुपए की चोरी की घटना हुई थी. जिसमें अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने तीन से चार शोरूम पर सेंधमारी की थी. इसके बाद एक बार फिर बदमाशों ने कार शोरूम को निशाना बनाया है. बहरहाल औद्योगिक थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.