सागर: टोल टैक्स बूथ पर फास्टैग के बावजूद कैसे वाहन चालकों को लूटा जा रहा है, इसकी बानगी सागर-दमोह मार्ग पर देखने मिली. सागर जिला न्यायालय के अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष से टोल टैक्स कर्मियों ने जबरन नगद टैक्स वसूला, जबकि उनके वाहन पर फास्टैग लगा था. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपूत ने बताया "वह गढ़ाकोटा जा रहे थे. रास्ते में पड़ने वाले टोल टैक्स पर उन्हें फास्टैग काम नहीं करने के बारे में बताया गया और नगद पैसे की मांग की गई." राजपूत का कहना है "उन्होंने टोल कर्मियों को टैक्स के रूप में नगद रुपये दे दिए."
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के साथ छोखाधड़ी
सागर जिला न्यायालय के अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपूत ने बताया "ये घटना 31 दिसंबर 2024 की है. सागर-दमोह मार्ग पर चनाटोरिया टोल प्लाजा पर उनके साथ धोखाधड़ी हुई. जहां डंडा लिए खड़े टोलकर्मियों ने बार-बार गाड़ी को आगे पीछे कराया और नगद रसीद काटने को कहा. मैने उन्हें बताया कि कार में फास्टैग लगा है, उसमें बैलेंस भी है. इस पर टोलकर्मियों ने कहा कि हमारा सर्वर खराब है. इसलिए नगद पैसे देने पड़ेंगे. मैंने नगद 25 रुपये दिए तो 10:53 मिनट की एक रसीद दी गयी."
- इस टेक्निक से टोल टैक्स होगा फ्री, मध्य प्रदेश में NHAI के 64 टोल प्लाजा पर नहीं लगेगा अठन्नी
- रायसेन में टोल टैक्स मांगने पर कार सवारों ने तोड़ा टोल कर्मी का हाथ, सतना में दबंगों ने की पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़
उपभोक्ता फोरम ने जारी किया नोटिस
राजपूत का कहना है "जैसे ही मैं आगे बढ़ा तो मोबाइल पर फास्टैग से टोल टैक्स कटने का मैसेज आया. 10:51 मिनट पर 25 रुपये कटने का मैसेज आया. मैंने टोल टैक्स पर पहुंचकर फास्टैग का मैसेज दिखाकर नगद दिए पैसे वापस मांगे तो उन्होंने कंप्यूटर से रसीद कटने की बात कहकर पैसे वापस ना देने की बात कही." इसके बाद राजपूत ने उपभोक्ता फोरम मामलों के विशेषज्ञ वकील पवन नन्होरिया के माध्यम से परिवाद पेश किया है. राजपूत ने बताया "उपभोक्ता फोरम ने परिवाद स्वीकार कर संबंधितों को नोटिस जारी किया है. नोटिस में एसआईएस प्राइवेट लिमिटेड चनाटोरिया टोल प्लाजा और एमपीआरडीसी के मैनेजर को पार्टी बनाया है."